ओडिशा के जाजपुर जिले में एक व्यक्ति ने अपने एक रिश्तेदार की मौत के लिए जिम्मेदार मानते हुए एक महिला की हत्या कर दी। इसके बाद उसका कटा हुआ सिर लेकर पुलिस चौकी पर पहुंच गया।
जानकारी के अनुसार घटना बुधवार की रात दानागडी थाना अंतर्गत छतारा गांव में हुई। जाजपुर रोड के सब डिविजनल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) के चिन्मय नायक ने बताया कि कार्तिक केराई ने अपने बीमार चचेरे भाई की मौत होने के बाद 62 वर्षीय महिला नंदिनी पूर्ति की हत्या कर दी ।
एसडीपीओ ने बताया, ‘‘हमने शव को बरामद कर लिया है और छानबीन कर रहे हैं । किस वजह से यह घटना हुई, उन परिस्थितियों का पता लगाने के लिए हम आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं।’’ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि केराई का एक चचेरा भाई हाल में बीमार हो गया था और उसे उपचार के लिए महिला के पास ले जाया गया था।
महिला इस इलाके में झाड़-फूंक करती थी। महिला ने ठीक हो जाने का आश्वासन दिया तो केराई और उसके चचेरे भाई घर लौट आए । हालांकि, केराई की स्थिति बिगड़ने लगी और उसे इस महीने की शुरुआत में कटक में एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया । पुलिस ने बताया कि बाद में उसकी मौत हो गयी थी।
ओडिशा में झाड़फूंक और अंधविश्वास के नाम पर पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आती रही हैं। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
