ओड़ीशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक फेसबुक पर आ गए हैं और उन्होंने ‘नवीन ओड़ीशा’ नाम से एक आधिकारिक पेज शुरू किया है। वह मंगलवार को फेसबुक पर आए और अपने प्रथम अपडेट में ‘जय जगन्नाथ’ और पुरी की सालाना रथ यात्रा की तस्वीर पोस्ट की। पेज पर अब तक 47,000 से अधिक लाइक हैं। पटनायक पिछले साल सितंबर में ट्विटर पर आए थे। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में बताया गया है कि पटनायक का फेसबुक पेज लोगों से प्रतिक्रिया को और सेवाओं व शासन के बेहतर निष्पादन को बढ़ावा देगा।