ओडिशा में लगातार पांचवी बार सत्ता में लौटने की कोशिश में जुटे मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के पास महज 25 हजार रुपये कैश है। सीएम के पास 63.87 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है। पटनायक के पास 1980 मॉडल की एक एंबैसेडर कार है जिसका मूल्य करीब 8905 रुपये है। यह सब जानकारी मुख्यमंत्री के नामांकन दाखिल करने के साथ दिए शपथपत्र से सामने आई है।
नवीन पटनायक ने राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को हिंजली सीट से पर्चा भरा। मुख्यमंत्री पांचवी बार यहां से चुनाव लड़ रहे हैं। शपथपत्र के अनुसार मुख्यमंत्री के पास 63.87 करोड़ रुपये की संपत्ति है जिसमें 23.26 लाख रुपये की अचल संपत्ति शामिल है। इसमें 63.64 करोड़ रुपये की पैतृक संपत्ति शामिल है।
अचल संपत्ति में उनके भाई और बहन भी हिस्सेदार हैं। पटनायक ने साल 2017-18 में अपनी आयकर रिटर्न में अपनी कुल सालाना आय 21.17 लाख रुपये दिखाई थी। साल 2016-17 और 2015-16 में उनकी वार्षिक आय क्रमशः 14.84 लाख और 12.96 लाख रुपये थी। शपथपत्र के अनुसार उनकी आय का स्रोत बैंक ब्याज और उनका वेतन है।
बीजेडी प्रमुख के बैंक ऑफ इंडिया और नई दिल्ली के पार्लियामेंट ब्रांच स्थित एसबीआई में खाता है। इन दोनों बैंक खातों में 6.52 लाख रुपये हैं। इनमें से दिल्ली वाले खाते में महज 1730 रुपये हैं। पटनायक के पास 2.12 लाख रुपये की 45.770 ग्राम ज्वैलरी है। पटनायक ने फरीदाबाद के टीकरी खेड़ा में एक फार्म लैंड और बिल्डिंग की जानकारी दी है। इसका कुल लैंड एरिया 22.7 एकड़ है। इसकी वर्तमान मार्केट वैल्यू 10.75 करोड़ रुपये है।
इसके अलावा पटनायक की नवीन निवास में दो-तिहाई हिस्सेदारी है। इसके अलावा नई दिल्ली के एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित प्रॉपर्टी में 50 फीसदी हिस्सेदारी है। मुख्यमंत्री के खिलाफ किसी भी अदालत में किसी भी तरह का कोई आपराधिक मामला लंबित नहीं है। मुख्यमंत्री इस बार दो विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।
पटनायक ने बीजेपुर से भी चुनाव मैदान में उतरेंगे। पटनायक ने 18 मार्च को लोकसभा की 9 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए गए थे। इसके साथ ही विधानसभा के लिए 54 उम्मीदवारों की सूची भी जारी की थी। पटनायक ने इससे पहले लोकसभा चुनाव में एक तिहाई महिलाओं को टिकट देने की घोषणा की थी।