ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में संबोधन के दौरान अचानक तबीयत खराब हो गई।
मुख्यमंत्री कार्यालय केअधिकारियों के मुताबिक, अब वह पूरी तरह स्वस्थ हैं और वह आज निर्धारित सभी कार्यक्रमों में मौजूद रहेंगे।
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा, “उमस के कारण मुख्यमंत्री की अचानक तबीयत खराब हो गई। अब वह पूरी तरह ठीक हैं और घर पर हैं। मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं को बताया कि अब वह पूरी तरह ठीक हैं। वह यहां जयदेव भवन में पुलिस पदक समारोह में उपस्थित हुए।

महात्मा गांधी मार्ग में आयोजित राज्य स्तरीय परेड में तिरंगा फहराने के बाद भाषण देते वक्त वह स्पष्ट रूप से अस्वस्थ नजर आ रहे थे। भाषण के अंत में वह सुस्त हो गए थे, इसके बावजूद वह परेड स्थल पर रुके रहे और सलामी ली। हालांकि, चिकित्सकों ने भी बताया कि अब वह ठीक हैं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को ओडिशा के समकक्ष नवीन पटनायक के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। स्वतंत्रता दिवस समारोह में जनता को संबोधित करते हुए अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई थी। ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, “नवीन पटनायक जी के लिए मेरी शुभकामनाएं, वह जल्द स्वस्थ हों।