ओडिशा में सत्ताधारी बीजू जनता दल (बीजेडी) के एक विधायक द्वारा की गई बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में वे सरकारी दफ्तर में तैनात जूनियर इंजीनियर से ऊठक- बैठक लगवाकर और माफी मंगवाते नजर आ रहे हैं। पटनागढ़ से नवनिर्वाचित विधायक का आरोप है कि सड़क निर्माण के दौरान खराब सामग्री का इस्तेमाल किया गया था। इससे सड़क की गुणवत्ता बेहद खराब हो गई है। हालांकि मामले में हुए बवाल के बाद विधायक ने खेद प्रकट कर माफी मांगी है। यह वीडियो सामने आने के बाद विधायक की भी खासी निंदा हो रही है।
बात न मानने पर दी धमकीः बीजेडी विधायक सरोज कुमार महर वीडियो में पीडब्ल्यूडी कर्मचारी को 100 बार ऊठक-बैठक करने को कहते नजर आ रहे हैं। यही नहीं विधायक ने कर्मचारी को बात न मानने पर हिंसा की धमकी भी दी।
#WATCH Odisha: Saroj Kumar Meher, BJD MLA from Patnagarh forces a PWD engineer to do sit ups in public in Belpada, Bolangir. (5.6.19) pic.twitter.com/ZYYmKoY5bh
— ANI (@ANI) June 7, 2019
National Hindi News, 7 June 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें
विधायक बोले- मैं शर्मिंदा हूंः मामले को तूल पकड़ते देख विधायक ने सफाई दी है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि ‘मैंने जब सड़क की गुणवत्ता तय मानकों को अनुसार नहीं लगी। इस दौरान मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने मुझे इंजीनियर को सजा देने के लिए कहा। वे सड़क निर्माण की खराब गुणवत्ता को लेकर काफी नाराज थे। मैंने जो कुछ भी किया उस पर मैं बहुत शर्मिंदा हूं।’
कार्यकारी इंजीनियर ने दी सफाईः इस पूरे मामले पर कार्यकारी इंजीनियर ने अपना बयान जारी करते हुए कहा, ‘हम शिकायतों पर गौर करेंगे और सड़क निर्माण की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कोई कमी पाई जाती है तो उसमें तुरंत सुधार किया जाएगा।’ यही नहीं इस पूरे मामले में पटनागढ़ के डिप्टी डीएम से भी रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट सामने आने के बाद इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जाएगी।