अशिक्षा की वजह से लोग कई बार तांत्रिकों के चक्कर में फंस जाते हैं और ऐसे में तांत्रिक लोगों का शोषण करता है। इस बार एक तांत्रिक ने अस्पताल पहुंचकर न सिर्फ गर्भवती महिला का इलाज करना चाहा बल्कि उसके विरोध करने पर उसे भरे अस्पताल में चांटा मारा और महिला के बाल खींचकर उसे धरती पर घसीटने की कोशिश की। यह घटना मध्य प्रदेश के सागर जिले की है जहां गर्भवती महिला को ठीक करने का दावा करने वाला तांत्रिक अस्पताल में ही उस पर थप्पड़ों की बरसात करने लगा। तांत्रिक की बेरहमी यहीं नहीं रुकी, उसने गर्भवती महिला के बाल पकड़ उसे फर्श पर घसीटा। लंबे वक्त तक ये तमाशा अस्पताल परिसर में ही चलता रहा, लेकिन किसी ने भी तांत्रिक को रोकने की कोशिश नहीं की।
दरअसल, सागर निवासी 25 साल की अर्चना को तबीयत बिगड़ने पर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था लेकिन शनिवार को अचानक परिवार वाले एक तांत्रिक को लेकर अस्पताल पहुंचे और अर्चना का इलाज करने को कहा, जिसके बाद तांत्रिक की बर्बरता शुरु हो गई। तांत्रिक ने सबसे पहले पूजा की और फिर अर्चना को थप्पड़ मारने लगा। इसके बाद तांत्रिक ने मंत्र पढ़े, फिर गर्भवती के बाल पकड़ उसे जमीन पर घसीटना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान महिला के परिवारवालों ने भी तांत्रिक का ही साथ दिया। गर्भवती के परिवार वालों का कहना था कि उस पर भूत का साया है और इसलिए उन्होंने तांत्रिक को बुलाया था। ये पूरा वाकया वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब वायरल हो गया है। अब अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि वो इसकी जांच करेंगे।
https://www.youtube.com/watch?v=RHy2u68NnNw
Read Also-बिलावल भुट्टो की बदजुबानी, पीएम मोदी को कहा-‘कश्मीर का कसाई’