हरियाणा के नूहू में कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। श्रद्धालुओं से भरी बस में अचानक से आग लग गई, उस वजह से आठ लोगों की झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई। कई लोग घायल भी बताई जा रहे हैं, ये घटना देर रात 2:00 बजे की है, घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।

हादसा कैसे हुआ?

बताया जा रहा है बस में सवार सभी यात्री पंजाब और चंडीगढ़ के रहने वाले थे। वे मथुरा वृंदावन दर्शन करने गए थे, पूरा परिवार साथ में ही बस में सवार होकर मथुरा गया था। लेकिन वापस आते समय देर रात बस में अचानक से आग लग गई और ये भयंकर हादसा हुआ। बस में ही मौजूद एक श्रद्धालु ने बताया है कि कुल 60 यात्री सवार थे, उनमें महिलाएं और बच्चे सब शामिल थे। अब आग किस वजह से लगी, कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि कई लोग खिड़की तोड़कर बस से बाहर निकले।

पुलिस ने क्या बताया?

पुलिस ने जानकारी दी है कि जिस समय आग लगी, मौके पर चीख-पुकार मच चुकी थी। कई लोगों ने बस की खिड़की तोड़ बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन वो उसमें सफल नहीं हो पाए और उसी वजह से आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वही बस में यात्रियों का जो सामान था, वो पूरी तरह जलकर खाक हो चुका है। शुरुआती जांच के बाद आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट कहा जा रहा है, लेकिन पुलिस या फिर अधिकारियों द्वारा इसकी पुष्टि अभी तक नहीं की गई है।

लगातार हो रहीं ऐसी घटनाएं

अब ये कोई पहली बार नहीं है जब बस ने इस तरह से आग पकड़ी हो। कई कारणों की वजह से तेज रफ्तार वाहनों में आग लग जाती है। गाड़ियों में तो कई बार लोगों को आग लगने के बाद दरवाजा खोलने तक का मौका नहीं मिलता, वो ऑटोमैटिक लॉक हो जाती है।

अब यहां बस में भी ऐसे ही अचानक से आग लगी है, बड़े स्तर पर नुकसान हुआ है। जो तस्वीर सामने आई है, उसमें साफ दिख रहा है कि बस पूरी तरह जल चुकी है। काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पा पाई।