जय श्री राम-धौलाना तहसील क्षेत्र में दलित नाबालिग छात्रा का नग्न शव खेत मे मिलने से तनाव व्याप्त है। एसपी हेमंत कुटियाल ने वारदात स्थल गन्ने के खेत का निरीक्षण कर एएसपी राम मोहन सिंह को शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार करने के आदेश जारी किए है। एसएचओ नरेन्द्र शर्मा का कहना है कि तीन संदिग्धों से पूछताछ जारी है। क्षेत्राधिकारी पवन कुमार ने बताया कि मृतका के भाई ने छात्रा को लंबे समय से परेशान करने वाले दो युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा कायम कराया है।

बता दें गुरुवार शाम पांच बजे गांव सिवाया के पब्लिक स्कूल की कक्षा नौवीं की छात्रा मोना (काल्पनिक नाम)रोजाना की तरह खेत से पशुओं का चारा लेने गई। देर तक घर वापस न आने पर मां ने पड़ोस मे खोजबीन की। छात्रा के दोनों भाई अमित व संदीप ने भी बहन को सारे गांव मे ढंूढा पर नहीं मिली। सुबह छात्रा का नग्न शव ईख के खेत में बरामद हुआ। खेत मे मृतक छात्रा की गर्दन अलग दरांती से कटी पड़ी थी व दरांती खून से सनी हुई थी।

वहां ग्रामीणों का कहना है कि छात्रा से बलात्कार कर पहचान छुपाने को हत्यारे गर्दन काट फरार हो गए हैं। एसओ के आने पर इकट्ठा भीड़ ने हत्यारों की गिरफ्तारी से पूर्व शव उठाने से मना कर दिया। भड़के ग्रामीणों को शांत करने सीओ के साथ एसडीएम भी आए तो पुलिस ने छात्रा का शव पोस्टमार्टम को भेजा। एएसपी ने कहा कि पुलिस विभिन्न बिदुओं पर जांच कर रही है। वहीं पुलिस ने कहा कि छात्रा से बलात्कार की पुष्टि पीएम रिपार्ट से होगी। तनाव को देखते हुए एसपी ने अतिरिक्त फोर्स गांव मे तैनात कर दी है। फरार आरोपियों की तलाश को पुलिस टीम जुटी हुई है। हत्या के महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं।