Pulwama attack: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश और गुस्से का माहौल है। ऐसे में नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) गोवा के छात्रों ने सरकार से वाघा बॉर्डर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम रोकने की मांग की है। उनका कहना है कि पूरा देश इस समय सदमे में है। ऐसे में सरकार को यह कदम उठाना चाहिए। एनएसयूआई गोवा के अध्यक्ष अहराज मुल्ला ने राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र भी लिखा है। इसमें उन्होंने कहा कि गोवा में 23 और 24 फरवरी को सनबर्न म्यूजिक फेस्टिवल होना है, जिस पर रोक लगाई जाए।

यह कहा एनएसयूआई ने : अहराज मुल्ला ने कहा कि 14 फरवरी को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए नृशंस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों की जान चली गई थी। इस पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली थी। अहराज ने कहा कि इस हमले से पूरा देश अब तक सदमे में है। लोग किसी भी हालत में पाकिस्तान से बदला लेना चाहते हैं।

 वीडियोः पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीनेगा भारत

 

क्या होता है वाघा बॉर्डर पर : वाघा बॉर्डर पाकिस्तान के लाहौर और भारत के बीचोबीच पड़ता है। यहां से जीटी रोड गुजरती है, जो दोनों देशों को औपचारिक रूप से जोड़ती है। इस बॉर्डर पर रोजाना शाम के वक्त भारत और पाकिस्तान के सैनिक इकट्ठे होते हैं और अपने-अपने देशों के झंडे उतारने के दौरान बीटिंग रिट्रीट करते हैं। इस सेरेमनी में दोनों देशों के राष्ट् गान बजाए जाते हैं। साथ ही, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होते हैं। इस सेरेमनी को देखने के लिए काफी पर्यटक भी पहुंचते हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच बीटिंग रिट्रीट 1959 से लगातार हो रही है।