नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय(बीएचयू) के साथ फाइनेन्शियल मार्केट्स मैनेजमेंट में बीकॉम (ऑनर्स) और फाइनेन्शियल मैनेजमेंट में एमबीए के दो नए कोर्स के लिए करार किया है। बीएचयू वर्तमान अकादमिक सत्र 2015-16 से डिग्री कोर्स शुरु करेगा। इस मौके पर एनएसई के चीफ(बिजनेस डवलपमेंट) रवि वाराणसी ने कहा कि, ‘ इन कोर्सज से दक्ष लोगों की कमी दूर होगी। साथ ही फाइनेंशियल मार्केट के लिए युवाओं को तैयार किया जाएगा।

करार के दौरान बीएचयू के रजिस्‍ट्रार डॉ. केपी उपाध्याय और एनएसई की सीनियर वाइस प्रेसीडेंट राणा उस्मान उपस्थित थे। फाइनेन्शियल मार्केट्स मैनेजमेंट में बीकॉम (ऑनर्स) और फाइनेन्शियल मैनेजमेंट में एमबीए के कोर्सेज चुनने वाले विद्यार्थियों को साथ में एनसीएफएम सर्टिफिकेशन सिरीज के 10 से 14 प्रश्नपत्र भी पास करने होंगे। एनएसई के वेब बेस्ड मार्केट सिम्युलेटेड एनएसई लर्न टू ट्रेड सॉफ्टवेयर से ये छात्र बाजार संबंधी दक्षता हासिल करेंगे।