Notice for not Attending Birthday Party: तेलंगाना की केसीआर सरकार ने राज्य के तीन कर्मचारियों को नोटिस भेजा है। इस नोटिस का कारण जानकर आप भी हैरत में पड़ सकते हैं। दरअसल ये नोटिस सिर्फ इसलिए भेजा गया है क्योंकि ये तीनों कर्मचारी मुख्यमंत्री केसीआर के मंत्री बेटे केटीआर की जन्मदिन की पार्टी में शामिल नहीं हुए थे। इन कर्मचारियों को बर्थडे पार्टी में शामिल न होना इनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का कारण सकता है। इसके पहले 24 जुलाई को केटी राम राव (केटीआर) के जन्मदिन की पार्टी थी जिसमें बेलमपल्ली नगर आयोग के 3 नागरिक निकाय कर्मचारी उस पार्टी में शामिल नहीं हो पाये थे।
मंत्री केटीआर के जन्मदिन के कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम परिषद ने बेलमपल्ली के सरकारी अस्पताल में किया था। इस दौरान 3 कर्मचारी उनके जन्मदिन की पार्टी में किसी कारणवश नहीं पहुंच सके थे। इसके ठीक अगले दिन यानि कि 25 जुलाई को नगर आयुक्त ने तीनों कर्मचारियों को 24 घंटे के भीतर अपनी अनुपस्थिति पर कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया था। साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि अगर वो स्पष्ट कारण नहीं बता पाए तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
अमित मालवीय ने KTR पर कसा तंज
वहीं इन कर्मचारियों को बिना उनकी सफाई सुने ही नोटिस जारी कर दिया गया। उन्होंने यह भी सवाल किया कि एक मंत्री का जन्मदिन समारोह उनके जॉब प्रोटोकॉल का हिस्सा क्यों है। नोटिस जारी होने पर जवाब देते हुए बीजेपी ने तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस पर निशाना साधा है। बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने केटीआर पर तंज कसते हुए एक ‘राजकुमार’ बताया है।
BJP ने बोला KTR पर हमला
अमित मालवीय ने लिखा,”तेलंगाना की सरकार ने अपने कर्मचारियों को एक ज्ञापन जारी किया है जिसमें पूछा गया है कि वे 24 जुलाई को प्रिंस केटीआर के जन्मदिन की पार्टी में शामिल क्यों नहीं हुए। हमें तो यही पता था कि तेलंगाना में अभी भी एक सरकार थी जो लोगों की सेवा करने के लिए चुनी गई थी या इसे राजशाही में बदल दिया गया?”