इंटरनेट ठप होने पर टिकट बुक न कर पाने की दिक्कत अब दूर हो जाएगी। नॉर्थ ईस्ट रेलवे (NER) ने एक ऐसी तकनीक डेवलप की है, जो इंटरनेट डाउन होने की स्थिति में भी आसानी से टिकट बुक कर देगी। हालांकि, इस तकनीक का फायदा सिर्फ रिजर्वेशन काउंटर पर टिकट बुक कराने वालों को ही मिलेगा। बता दें कि हरियाणा में 21 जुलाई को नेशनल रेल एग्जिबिशन होगी, जिसमें नॉर्थ ईस्ट रेलवे इस तकनीक का प्रदर्शन करेगा।

यह है नई तकनीक: नॉर्थ ईस्ट रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, उन्होंने फैंटम सर्किट डेवलप किया है, जो इंटरनेट ठप होने पर भी काम करेगा। अफसरों ने बताया कि यदि टिकट बुक कराते वक्त इंटरनेट ठप हो जाता है तो दूसरे स्टेशन के इंटरनेट को सुपर इंपोज करके टिकट विंडो को वहां से जोड़ दिया जाएगा। इसके बाद टिकट तुरंत बुक हो जाएगा।

National Hindi News, 03 July 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

पहले होती थी यह दिक्कत: गौरतलब है कि नॉर्थ ईस्ट रेलवे के छोटे स्टेशनों पर अक्सर कनेक्टिविटी फेल हो जाने की शिकायत सामने आती है। ऐसे में सिग्नल और टेलीकॉम विभाग ने यह पहल की है। विभाग ने शोहरतगढ़ और कौवापुर स्टेशन पर इस तकनीक का सफलतापूर्वक प्रयोग भी किया है। दोनों स्टेशनों को फैंटम सर्किट के जरिए एक-दूसरे से कनेक्ट कर दिया गया और टिकट बुक किए गए।

Bihar News Today, 03 July 2019: बिहार की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ऐसे काम करेगी यह तकनीक: पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह ने बताया कि अगर किसी स्टेशन पर इंटरनेट का लिंक फेल हो जाता है तो फैंटम सर्किट के जरिए ऐसे स्टेशन से लिंक को सुपर इंपोज किया जाएगा, जहां इंटरनेट सही काम कर रहा हो। आसान भाषा में इसे ऐसे भी समझा जा सकता है कि मोबाइल से किसी ऐसे मोबाइल को हॉट स्पॉट के जरिए कनेक्ट कर दिया जाता है, जिसमें इंटरनेट काम नहीं करता है।