दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट पर एक महिला को कथित तौर पर 11 करोड़ रुपये से अधिक की दवाओं की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है। महिला 20 साल की है और नोएडा की रहने वाली है। अधिकारियों के मुताबिक महिला 21 फरवरी को बैंकॉक से आई थी और नियमित जांच के दौरान कस्टम डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने उसे रोक लिया।

जानें कितना है मूल्य

महिला के सामान की जांच करने पर अधिकारियों को कुकीज़ और चावल के आठ पैकेट मिले, जिनमें हरे रंग का नशीला पदार्थ था। इसके गांजा या मारिजुआना होने का संदेह है। इसका कुल वजन 11.28 किलोग्राम था। कस्टम डिपार्टमेंट ने कहा, “जब्त की गई सामग्री पर किए गए डायगनोस्टिक ​​टेस्ट से प्रथम दृष्टया पुष्टि हुई कि यह गांजा या मारिजुआना है। जब्त किए गए पदार्थ का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 11.28 करोड़ रुपये है।ठ

जब्ती के बाद महिला को हिरासत में ले लिया गया और नशीले पदार्थों को जब्त कर लिया गया। अधिकारियों ने कहा कि तस्करी की गई दवाओं के सोर्स और डेस्टिनेशन का पता करने के लिए मामले की आगे की जांच जारी है। गिरफ्तार महिला को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही का सामना करने की उम्मीद है।

मेट्रो, रैपिड रेल और एक्सप्रेस-वे… दिल्ली-एनसीआर से सीधा जुड़ेगा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जानें क्या है पूरा प्लान

वन्यजीवों की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

वहीं दिल्ली एयरपोर्ट से एक और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। दिल्ली एयरपोर्ट से वन्यजीवों की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह तीनों बैंकॉक से 22 सांप, 23 छिपकली और कई अन्य वन्यजीव को भारत ला रहे थे। एयरपोर्ट पर बैग की जांच करने पर इसका खुलासा हुआ।

पुलिस ने तीनों नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया है और तीनों भारतीय हैं। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। तीनों यात्री बैंकॉक से फ्लाइट AI 303 से भारत रात करीब 1:30 बजे पहुंचे थे। जो सांप मिले हैं, वह कई प्रजातियों के हैं। इनमें से पांच कॉर्न स्नेक, 8 मिल्क स्नेक और और 9 बॉल पाइथन है।