नोएडा सेक्टर 32 के डंपिंग ग्राउंड में भीषण आग लग गई है। इस घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमं आग की लपटें काफी ज्यादा दिखाई दे रही हैं, आसमान में धुएं का गुबार भी है। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां आ चुकी हैं और आग को बुझाने की कोशिश जारी है। अब किस वजह से यह आग लगी है, अभी स्पष्ट नहीं।
बड़ी बात यह है कि यहां पर भारी मात्रा में कूड़ा रहता है और जब उस कूड़े में आग लगती है, उससे जहरीली हवा दूर-दूर तक फैलती है। पिछली बार भी इसी डंपिंग ग्राउंड में आग लग चुकी है, तब तो कई दिनों बाद उसे बुझाया जा सका था। इस बार भी जो वीडियो वायरल हो रहे है, उन्हें देख कहा जा रहा है कि आग तो भीषण है और काफी बड़े एरिया में फैली हुई है।
यहां पर समझने वाली बात यह है कि नोएडा के इस डंपिंग ग्राउंड में हार्टिकल्चर का वेस्ट डंप किया जाता है। उस कूड़े को भी डंप करने के लिए गहरे गड्ढे बनाकर पत्तों को दबा दिया जाता है। स्थानीय लोगों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से यहां पर गीला कचरा भी फेंका जा रहा था। अब उन्हीं पत्तों में आग लगी है और उस वजह से ही वो तेजी से भी फैल रही है।
इस आग की वजह से मौके पर अफरा-तफरी जैसा माहौल है, कई गाड़ियों को मौके से हटाया गया है। आग का धुआं काफी दूर तक देखा जा सकता है। कई लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। पिछली बार तो सात दिनों के बाद आग बुझ पाई थी, प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है कि इस बार वैसी स्थिति ना बने।