शहर का मिनी कनॉट प्लेस कहा जाने वाला सेक्टर-18 चार महीने बाद नए रंग-रूप में दिखेगा। सेक्टर की सड़कों पर जहां-तहां खड़ी गाड़ियां निर्माणाधीन मल्टीलेवल कार पार्किंग में खड़ी होंगी। साथ ही फिल्म सिटी फ्लाई ओवर और सेक्टर-18 के बीच जाम का कारण बन चुके शाहदरा नाले के पुल भी चौड़े हो जाएंगे। इस पुल को मौजूदा 4 से 8 लेन का किया जा रहा है। सोमवार को प्राधिकरण चेयरमैन रमा रमण ने शहर के विकास कार्यों की समीक्षा के बाद यह जानकारी दी।
इसके अलावा हिंडन नदी को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए हिंडन रिवर फ्रंट कॉरिडोर परियोजना पर सोमवार को चार कंपनियों ने प्रस्तुतिकरण दिया। अधिकारियों के मुताबिक, अगले एक हफ्ते के दौरान प्रस्तुतिकरण का अध्ययन करने के बाद फाइनेंशियल बोली आमंत्रित कर किसी एक कंपनी को चुना जाएगा।
प्राधिकरण के उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी सौम्य श्रीवास्तव ने बताया कि सेक्टर-18 में दो बेसमेंट और छह मंजिल ऊंची मल्टीलेवल कार पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है। यहां 3085 कारें खड़ी की जा सकेंगी। पार्किंग का निर्माण कार्य जून तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद यहां सड़कों पर कारें खड़ी करने पर रोक लगा दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि फिल्म सिटी फ्लाई ओवर और ओखला बैराज के पास शाहदरा नाले पर दो पुलों की चौड़ाई मौजूदा 4 से 8 लेन करने का काम भी मई तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद दोनों जगहों पर लोगों को जाम से मुक्ति मिल जाएगी।