उत्तर प्रदेश में 3 पत्रकारों और पुलिस इंस्पेक्टर द्वारा जबरन वसूली करने का मामला सामने आया है। जिसमें यूपी पुलिस ने एक्शन लेने हुए एक इंस्पेक्टर को ड्यूटी से निलंबित कर दिया है तो वहीं एक इंस्पेक्टर अभी फरार है। वहीं मामले में तीनों आरोपी पत्रकारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी एक कॉल सेंटर मालिक से उसका नाम एफआईआर से हटाने की बात पर 8 लाख वसूल कर रहे थे।
कहां का है मामला: दरअसल पूरा मामला नोएडा का है जहां सेक्टर 20 पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर मनोज पंत को ड्यूटी से निलंबित करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं मनोज के साथ ही तीन पत्रकारों को भी गिरफ्तार किया गया है। वहीं इस मामले में एक और आरोपी इंस्पेक्टर जयवीर सिंह अभी भी फरार है।
एफआईआर हटाने के नाम पर वसूली: न्यूज एजेंसी एनएनआई के मुताबिक गिरफ्तार किए गए पत्रकारों के नाम सुशील पंडित, उदित गोयल और रमन ठाकुर हैं। जो एक कॉल सेंटर मालिक से उसका नाम हटाने की बात कहकर 8 लाख की वसूली कर रहे थे।
पत्रकार की मर्सिडीज हुई जब्त: एसएसपी वैभव कृष्णा ने बताया कि जहां एक पत्रकार की मर्सिडीज (सी 200) कार को जब्त कर लिया गया है तो वहीं एक दूसरे पत्रकार के पास से .32 बोर की पिस्तौल भी बरामद हुई है। इसके साथ ही कुल आठ लाख रुपए भी जब्त कर लिए गए हैं।