Noida Police: नोएडा पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसको लेकर पुलिस पर 20 हजार रुपये घूस लेने का आरोप लगा है। दरअसल नोएडा के थाना सेक्टर 58 क्षेत्र स्थित एक पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि वो एक युवक को गांजा तस्करी का आरोपी बनाकर धमका रहे थे और पैसे की मांग कर रहे थे।

इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को संज्ञान में लेते हुए उच्च अधिकारियों ने चौकी इंचार्ज सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इसके साथ एक पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया। पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि वो एक शख्स को गांजा तस्करी करने के आरोप में चौकी लेकर गए और बदले में रिश्वत लेकर छोड़ दिया।

क्या है मामला:

पुलिस ने जिस शख्स से रिश्वत ली, उसका नाम नारंग तिवारी है और वो गांव बिशनपुरा का निवासी है। नारंग तिवारी ने बताया कि वह मकान मालिक को किराया देने जा रहा था कि तभी तीन पुलिसकर्मी 14 सितंबर को जिप्सी से आए और अपने साथ सेक्टर-58 थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी सेक्टर-57 पर ले गए। नारंग का कहना पुलिस ने उसपर गांजा तस्करी करने का आरोप लगाया।

घटना का बनाया वीडियो:

वहीं नारंग ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने उसे छोड़ने के लिए 50 हजार रुपये की मांग रखी थी। लेकिन बाद में 20 हजार रुपए पर बात बनी। इस पूरे वाकये का नारंग के एक साथी ने मोबाइल से पैसे लेने की घटना का वीडियो बना लिया। आरोप के मुताबिक पुलिसवालों ने युवक को गिरफ्तार कर उसकी पिटाई भी की। सामने आई जानकारी के मुताबिक नारंग प्राइवेट जॉब करने वाला है। इस मामले में पुलिस प्रवक्ता ADCP आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि गंभीर आरोप को देखते हुए चौकी प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियो को निलंबित कर दिया गया है।

सस्पेंड होने वाले पुलिसकर्मी:

नोएडा जोन के DCP हरीश चंदर ने बताया कि चौकी प्रभारी लोकेश शर्मा, हेड कांस्टेबल राजकुमार त्यागी, कांस्टेबल अंकित बालियान और सोनू कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं रिश्वत लेने वाले सिपाही की पहचान कर उसे कस्टडी में ले लिया गया है।