नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नॉलेज पार्क-5 तक जाने वाली मेट्रो लाइन के रूट में बदलाव किया गया है। नई जानकारी के मुताबिक, अब इस रूट पर 9 नहीं बल्कि 11 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। इसको लेकर नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को एक रिपोर्ट सौंपी गई है जिसको लेकर जल्द ही नया अपडेट भी आएगा। कहा जा रहा है कि बोर्ड की बैठक में इस प्रोजेक्ट के बदले हुए रूट को मंजूरी मिल सकती है।

दरअसल, नोएडा से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-5 तक जाने वाली मेट्रो लाइन में अब फेरबदल किया जा रहा है। बदले हुए रूट को लेकर जल्द ही बोर्ड बड़ा फैसला कर सकता है। नोएडा सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा डिपो तक एक्वा लाइन मेट्रो का संचालन एनएमआरसी यानी नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ही करता है। इस लाइन को ग्रेनो वेस्ट तक ले जाने की प्लानिंग भी की गई है।

डीपीआर के मुताबिक, सेक्टर 51 से मेट्रो लाइन शुरू होकर सेक्टर 72 बाबा बालकनाथ मंदिर के सामने से 130 मीटर रोड होते हुए ग्रेटर नोएडा तक जाती है। सेक्टर 51 से आ रही ब्लू लाइन के सेक्टर 52 से सीधी कनेक्टिविटी नहीं हो पाती है। इसलिए मेट्रो सेक्टर 51 स्टेशन से 72 की तरफ न जाकर सीधे 61 की तरफ जाएगी। इस बार जो रूट बनाया गया है, वह पहले के मुकाबले ढाई किलोमीटर लंबा है। इसके अलावा पहले 14.958 किलोमीटर लंबा रूट बनाया गया था, जो कि 17.435 किलोमीटर हो गया है।

ये होंगे सभी 11 मेट्रो स्टेशन

NMRC के अधिकारियों के अनुसार इस रूट पर अभी तक दो फेज में मेट्रो चलाने की तैयारी थी। अब खबरें हैं कि पूरे रूट पर एक साथ मेट्रो चलाई जाएगी। स्टेशन की बात करें तो वह सेक्टर 61, सेक्टर 122, सेक्टर 4, सेक्टर 123, सेक्टर 12, सेक्टर 4 ग्रेटर नोएडा वेस्ट, सेक्टर 2 ग्रेटर नोएडा वेस्ट, सेक्टर 3 ग्रेटर नोएडा वेस्ट, सेक्टर 10 ग्रेटर नोएडा वेस्ट, सेक्टर 12 ग्रेटर नोएडा वेस्ट, नॉलेज पार्क-5 नोएडा हैं।