ग्रेटर नोएडा के जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर देश का पहला अंडरग्राउंड रेलवे स्टेशन का भी साक्षी बनेगा। पलवल के रुंधी से लेकर दिल्ली हावड़ा रेल लाइन के चोला स्टेशन तक 61 किमी लंबे रेल ट्रैक बिछाने के लिए रेल मंत्रालय ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है। इस ट्रैक पर पांच नए स्टेशन बनेंगे। यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) को डीपीआर की मंजूरी मिल चुकी है। डीपीआर के मुताबिक रेल लाइन शुरू होने के साथ ही 1.22 लाख रेल यात्रियों को इस रूट से सहूलियत मिलेगी।
कहां-कहां बनेंगे स्टेशन
इस रूट पर रुंधी, चांदहट, जेवर खादर, नोएडा एयरपोर्ट, जहांगीरपुर, बीघेपुर और चोला। इनमें से रुंधी और चोला स्टेशन पहले से बने हुए हैं। जेवर एयरपोर्ट को रेल कनेक्टिविटी देने वाला रेलवे स्टेशन हवाई अड्डे के पैसेंजर टर्मिनल के नीचे बनाया जाएगा। यह स्टेशन अपने आप में अनोखा होगा। इससे पहले ऐसा रेलवे स्टेशन दुनियाभर में महज टोकियो, बर्लिन, न्यूयॉर्क और पेरिस के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बनाया गया है। यहां यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। रेलवे स्टेशन और पैसेंजर टर्मिनल के बीच यात्री एलिवेटर, लिफ्ट या सीढ़ियों के जरिए आवागमन कर सकेंगे। यह पूरा कॉम्प्लेक्स वातानुकूलित होगा।
61 किमी का होगा रूट
नया रूट 61 किमी का होगा। इस रूट की शुरुआत पलवल जंक्शन से होगी। पलवल से आगे बढ़कर नया रेल लिंक रूंधी गांव के पास से गुज़रेगा। रूंधी में स्टेशन बनाया जाएगा। इसके आगे चांदहट स्टेशन बनाया जाएगा। चांदहट के बाद रेलवे लाइन यमुना नदी को पार करेगी और उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी। यूपी में पहला स्टेशन जेवर खादर में होगा। इसके बाद पलवल से 33 किलोमीटर की दूरी पर जेवर एयरपोर्ट, 42 किलोमीटर पर जहांगीरपुर, 52 किलोमीटर की दूरी पर बीघेपुर और अंत में 61 किलोमीटर दूर चोला रेलवे स्टेशन होगा।
एक साल पहले बनी थी योजना
यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह ने नोएडा एयरपोर्ट को दिल्ली-हावड़ा और मुंबई से जोड़ने की योजना एक साल पहले बनाई थी। एयरपोर्ट पर जीटीसी तक भूमिगत ट्रैक बनाकर नमो भारत को जोड़ने का भी प्रस्ताव रखा गया है। कंपनी ने यीडा के अधिकारियों से संपर्क कर कहा है कि पहले फेज का काम सितंबर 2024 तक पूरा होगा।