नोएडा के सेक्टर-74 स्थित सर्फाबाद में एक निर्माणाधीन लोटस ग्रेंडियर बैंक्विट हॉल में बुधवार तड़के भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि थोड़ी ही देर में उसने पूरे बैंक्वेट हॉल को अपनी चपेट में ले लिया। आग की चपेट में आने से एक इलेक्ट्रीशियन की मौत हो गई। फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है। अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

नोएडा के डीसीपी रामबदन सिंह ने कहा कि सेक्टर 74 में निर्माणाधीन लोटस ग्रैंड्योर बैंक्वेट हॉल में देर रात करीब 3:30 बजे आग लगने की सूचना मिली। 3:40 बजे दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग बुझाने में काफी समय लगा। अभी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अभी सूचना मिली की कि इस घटना में परमिंदर नामक एक इलेक्ट्रीशियन की जलने से मृत्यु हो गई है।

जानकारी के मुताबिक अभी आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है। बताया जा रहा है कि बैंक्वेट हॉल की पूरा स्ट्रक्टर लकड़ी का बना था। इससे आग तेजी से फैल गई। देर रात यहां काम करने वाला बागपत के बड़ौत निवासी परविंदर देर रात जेनरेटर में तेल डालने गया था। इसी दौरान आग लग गई। संभावना है कि धुंए के कारण उसका दम घुट गया जिससे वह बेहोश हो गया। इस दौरान झुलसकर उसकी मौत हो गई। इससे पहले भी इसी बैंक्वेट हॉल में आग लगी थी। हालांकि उस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ।