Bahlolpur Noida Building Collapse: नोएडा के सेक्टर- 63 स्थित बहलोलपुर गांव में सोमवार को एक मकान की दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत और तीन मजदूर घोयाल हो गए है। मकान की दीवार गिरने की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और इस समय रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिस तीन मंजिला मकान की दीवार गिरी, उसके बराबर में नई इमारत खड़ी करने के लिए नींव खोदी जा रही थी। इसी दौरान मकान भरभराकर गिर गया। सोमवार देर रात न्यूज एजेंसी भाषा द्वारा दी जानकारी के अनुसार, इस हादसे में एक 22 वर्षीय एक मजदूर की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए।

पुलिस उपायुक्त (मध्य नोएडा) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सेक्टर 63 थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव में हनुमान मंदिर के पास खाली प्लॉट पर मकान निर्माण का काम जारी था।अवस्थी ने बताया, “खुदाई के दौरान बगल की एक दुकान की दीवार गिर गई। मलबे में दबे चार लोगों को बाहर निकालकर तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इनमें से एक मजदूर जितेंद्र (22) की मौत हो गई।”

Meerut Building Collapse: एक पिलर पर टिकी थी बिल्डिंग, हादसे में 10 लोगों की मौत, तस्वीरों में देखिए खौफनाक मंजर

पुलिस के अनुसार, जितेंद्र अंबेडकर नगर जिले के जलालपुर क्षेत्र के पुखरोली गांव का रहने वाला था। पुलिस ने बताया कि घायलों की पहचान कालू (35), प्रशांत (15) और मायाराम (22) के रूप में हई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अवस्थी ने बताया कि पुलिस ने मृतक के परिवार की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। अधिकारी ने बताया कि दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।