प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम को 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने की घोषणा की थी। इसके बाद से दुकानदारों ने 500 और 1000 रुपए के नोट लेने से मना कर दिया। इतना ही ग्रेटर नोएडा में तो एक अजीब घटना हुई। लुटरों ने लूटे हुए पर्स में देखा कि 500 रुपए के नोट हैं तो उन्होंने पीड़ित को वापस लौटा दिया। इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित को थप्पड़ मारकर 100-100 रुपए के नोट रखने की नसीहत भी दे डाली। टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक विकास नाम का एक मजदूर ग्रेटर नोएडा में एक कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करता था। जब वह अपने काम से वापस लौट रहा था तो उसके साथ यह घटना हुई।

रिपोर्ट के मुताबिक विकास ने बताया कि उसने करीब 11 बजे अपने काम खत्म किया था और बस स्टैंड की तरफ जा रहा था। उसने बताया, ‘काम खत्म करने बाद जब मैं बस स्टैंड की तरफ जा रहा था, तो देखा कि दो बाइक सवार मेरी तरफ आ रहे हैं। उन्होंने मेरा पर्स छीना और भाग गए।’ विकास के पर्स में 500-500 रुपए के तीन नोट थे। विकास पुलिस को कॉल करने की सोच ही रहा था कि उसने देखा दोनों उसकी तरफ वापस आ रहे हैं। विकास ने बताया, ‘वे वापस आए और मेरा पर्स मेरी तरफ फेंका। इसके बाद उन्होंने मुझे थप्पड़ मारा और मुझे कहा कि 100-100 रुपए के नोट रखा करो।’

वीडियो में देखें- 500 और 1000 रुपए के नोट बंद- मोदी सरकार के फैसले पर क्‍या सोचती है जनता

[jwplayer QRjT6uEG]

प्रधानमंत्री के 500-1000 रुपए के नोट बंद करने के फैसले के बाद आमजन को काफी परेशानियां हो रही हैं। बुधवार को उत्तराखंड से खबर आई थी कि एक मरीज को अस्पताल से इसलिए डिस्चार्ज नहीं किया गया, क्योंकि उसके पास 500 और 1000 रुपए के नोट थे। इसके अलावा 100 रुपए के नोट नहीं होने पर मध्यप्रदेश में एक महिला का अंतिम संस्कार नहीं किया जा सका। ऐसी ही खबर बिहार से आई थी, जहां एक शव के लिए मार्केट से कफन नहीं मिल पाया। क्योंकि जो कफन खरीदने गया था, उसके पास 500 रुपए के नोट थे।

वीडियो में देखें- 500 और 1000 रुपए के नोटों को बदलवाने के लिए बैंकों के बाहर दिखी लोगों की लंबी कतारें

[jwplayer nr3M2hGA]