डीएमआरसी ने मंगलवार को यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में ग्रेटर नोएडा नालेज पार्क से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक की प्रस्तावित मेट्रो लाइन की प्रारंभिक (इन्सेप्शन) रिपोर्ट का प्रस्तुतिकरण दिया गया।

इसके बाबत दोनों पक्षों के बीच अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए हैं। वहीं, डीएमआरसी ने ग्रेटर नोएडा के नालेज पार्क से जेवर हवाई अड्डे तक की डीपीआर प्राधिकरण में प्रस्तुत कर दी है। जिसे प्राधिकरण बोर्ड अनुमोदित भी कर चुका है। प्रस्तुतिकरण के दौरान डीएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि प्रस्तावित मेट्रो रूट से नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे जेवर को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के माध्यम से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक सीधा जोड़ा जा सकता है।

एक ही मेट्रो के जरिए इस हवाई अड्डा लाइन के विभिन्न स्टेशनों पर जेवर हवाई अड्डे के लिए चेक इन सुविधा यात्रियों को उपलब्ध हो सकेगी। डीएमआरसी अधिकारियों ने बताया कि नए मेट्रो रूट के बनने से दोनों हवाई अड्डों के बीच की दूरी करीब एक घंटे में तय की जा सकेगी। इस लाइन पर कुल 11 स्टेशन प्रस्तावित हैं।

ग्रेटर नोएडा के नालेज पार्क से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की प्रस्तावित दूरी लगभग 37 किलोमीटर की होगी, जिसमें तीन किलोमीटर भूमिगत और 34 किलोमीटर एलिवेटेड होगा। इस मेट्रो रूट के डीपीआर में स्टेशनों की लोकेशन इस प्रकार रखी जाएगी, जिससे दिल्ली नोएडा रूट पर पूर्व में स्थापित स्टेशनों को जोड़ा (इंटीग्रेट) जा सके। यीडा अधिकारियों ने 31 मार्च 2023 तक डीपीआर तैयार करने को कहा है।

डीएमआरसी की तरफ से प्रस्तुतिकरण महाप्रबंधक आरजी शर्मा ने दिया। इस दौरान प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी मोनिका रानी व रविन्द्र सिंह, विशेष कार्याधिकारी शैलेन्द्र भाटिया, महाप्रबंधक परियोजना एवं महाप्रबंधक वित्त समेत यमुना प्राधिकरण के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।