दादरी में बीफ खाने की अफवाह के चलते हुई मोहम्मद अखलाक की हत्या के मामले में यूपी पुलिस दो महीने बाद भी चार्जशीट दाखिल नहीं कर पाई है। पूरे देश में चर्चा का विषय बने इस हत्याकांड की जांच कितनी धीमी रफ्तार से हो रही है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अखलाक के बेटे दानिश और बेटी सहिस्ता के बयान भी अभी तक मैजिस्ट्रेट के सामने दर्ज नहीं हो पाए हैं। ये दोनों केस में अहम गवाह हैं।
मोहम्म्द अखलाक की हत्या 29 सितंबर की रात को हुई थी, उस वक्त उनके घर में भीड़ घुस आई थी और उनकी लाठियों से बुरी तरह पिटाई की थी। हमले में अखलाक का बेटा भी जख्मी हो गया था, जिसे अस्पताल में कुछ दिन रखने के बाद छुट्टी मिल गई थी।
एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्टरों ने पुलिस से कहा है कि वह पूरी तरह ठीक होने के बाद दानिश का बयान दर्ज करें, क्योंकि अभी वह पूरी घटना को विस्तार से याद नहीं कर पा रहा है। बहरहाल, दानिश के बारे में तो यह समझा जा सकता है, लेकिन उसकी बहन का बयान अभी तक क्यों दर्ज नहीं किया गया?
वहीं, पुलिस यह तर्क दे रही है कि अखलाक का परिवार दिल्ली चला गया है, जिसकी वजह से बयान दर्ज करने में देरी हो रही है।
Read Also:
इखलाक का बेटा बोला- बिहार चुनाव में BJP की हार मेरे पिता को देश की श्रद्धांजलि
ABVP का दावा: दादरी में गोमांस नहीं, ‘लव जिहाद’ के चलते हुई अखलाक की हत्या