केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी बीते मंगलवार को देहरादून के दौरे पर थे। जहां उन्होंने कहा कि उनका सपना देहरादून में हवा में चलने वाली ‘डबल डेकर’ बस शुरू करने का है, जिसमें लोग ऊपर ही ऊपर एक जगह से दूसरी जगह का सफर कर सकें। देहरादून में एक निजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए गडकरी ने अपने संबोधन में कहा कि देहरादून में बहुत यातायात जाम रहता है।

गडकरी ने कहा, ‘हर बार मैं हवाई जहाज से आता हूं, हेलीकॉप्टर से आता हूं। एक बार गाड़ी से भी आया हूं, जिले में ट्रैफिक जाम की बहुत समस्या है। मेरा एक सपना है कि मैं हवा में चलने वाली ‘डबल डेकर’ बस देहरादून में शुरू करना चाहता हूं। जो ऊपर ही चलेगी। सवा सौ-डेढ़ सौ लोग ऊपर ही ऊपर इधर से उधर सफर करेंगे।’

8 हजार करोड़ रुपये का अनुमान

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री धामी से कहेंगे कि वह उन्हें इस संबंध में एक प्रस्ताव भेजें। गडकरी ने कहा कि सब कुछ संभव है। उन्होंने युवा छात्रों से कहा कि आप लोगों को इस समस्या को समझना पड़ेगा। कुछ लोग ऐसे होते हैं जो समस्याओं को अवसरों में बदल देते हैं, जबकि कुछ लोग इसके उलट अवसरों को समस्याओं में बदल देते हैं।

हरिद्वार में 15 करोड़ की जमीन 56 करोड़ में खरीदी, अफसरों ने उड़ाईं नियमों की धज्जियां! डीएम-एसडीएम समेत कई नपे

इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री धामी के साथ रोपवे प्रोजेक्ट को लेकर बैठक की। बैठक में धामी ने मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत प्रमुख मंदिरों को जोड़ने वाली 508 किमी के 20 मोटर मार्गों को डबल लेन करने और इन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग के तौर पर परिवर्तित करने का निवेदन किया। जानकारी के अनुसार इस संबंध में मुख्यमंत्री धामी की ओर से पीएम मोदी को भी पत्र भेजा गया है। इस प्रस्ताव पर 8 हजार करोड़ रुपये की लागत का अनुमान है। राज्य ने प्रथम चरण के लिए 1 हजार करोड़ रुपये की मांग की, ताकि भूमि अधिग्रहण और वन भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया को पूरा किया जा सके।