Nirmali Election Result 2025: निर्मली विधानसभा क्षेत्र बिहार राज्य के 243 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है। यह सामान्य श्रेणी की सीट है और यह सुपौल लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली 5 विधानसभा सीटों में शामिल है। निर्मली सीट पर इस बार जेडीयू के अनिरूद्ध प्रसाद यादव और आरजेडी के बैद्यनाथ मेहता के बीच टक्कर है।

इस सीट पर इस बार एनडीए का हिस्सा जेडीयू ने अनिरूद्ध प्रसाद यादव को एक बार फिर से मैदान में उतारा है। वो इस सीट से सीटिंग विधायक हैं। जबकि उसके खिलाफ RJD ने बैद्यनाथ मेहता पर भरोसा जताया है। इन दोनों के अलावा जनसुराज पार्टी से रामप्रवेश कुमार यादव और आप से चंदन कुमार भी मैदान में हैं।

पार्टी कैंडीडेट वोट
जेडीयू अनिरूद्ध प्रसाद यादव 8317
आरजेडी बैद्यनाथ मेहता4410
जनसुराजरामप्रवेश कुमार यादव1494

निर्मली विधानसभा चुनाव 2020 परिणाम

साल 2020 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो जेडीयू ने इस सीट पर बाजी मारी थी। जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने राष्‍ट्रीय जनता दल के यदुवंश कुमार यादव को 43,922 वोटों के अंतर से हराया था। अनिरुद्ध प्रसाद को 2020 में इस सीट पर 92, 439 (49.33%) वोट मिले थे। वहीं, यदुवंश कुमार को 48,517 (25.89%) वोटों से संतोष करना पड़ा था। तीसरे स्थान पर रहे आरएलएसपी उम्मीदवार अर्जुन प्राद मेहता को महज 12,725 वोट से संतोष करना पड़ा था।

पढ़ें- लालू प्रसाद यादव का परिवार कितना पढ़ा-लिखा है?

निर्मली विधानसभा चुनाव 2015 परिणाम

साल 2015 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो जेडीयू ने इस सीट पर बाजी मारी थी। जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने बीजेपी के रा कुमार रॉय को लगभग 24 हजार वोटों के अंतर से हराया था। अनिरुद्ध प्रसाद को 2015 में इस सीट पर 79,600 (47.54%) वोट मिले थे। वहीं, राम कुमार को 55,649 (33.24%) वोटों से संतोष करना पड़ा था।

निर्मली का राजनीतिक समीकरण

निर्मली विधानसभा सीट अनारक्षित सीट है और यह सुपौल लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। यह इलाका मुख्य रूप से ग्रामीण है, जहां शहरी मतदाता कम (लगभग 4.62 %) हैं। 2010 में जब यह सीट परिसीमन के बाद फिर अस्तित्व में आई, तब से JDU के अनिरुद्ध प्रसाद यादव जीतते आ रहे हैं। इस सीट पर लगभग 12.50 % वोटर्स यादव समुदाय के हैं। मुस्लिम मतदाता लगभग 17.30 % और अनुसूचित जाति के वोटर्स करीब 13.88 % हैं।

पढ़ें- चुनाव जीतने पर महागठबंधन बना सकता है चार डिप्टी सीएम