Kerala Nirmal Lottery Result Today: केरल सरकार लॉटरी विभाग ने शुक्रवार (5 अक्टूबर) को निर्मल लॉटरी का परिणाम जारी कर दिए। Nirmal Lottery Result हर शुक्रवार जारी होते हैं। Nirmal Lottery Result आज शाम लगभग 4 बजे जारी किए गए। Nirmal Lottery Result आप http://www.keralalotteryresult.net पर देख सकते हैं। Nirmal Lottery का पहला इनाम 70 लाख रुपये है। पहला इनाम जीतने वाले को 70 लाख रुपये मिलेंगे। वहीं दूसरा नंबर पर इनाम की कीमत 5 लाख रुपये है। तीसरे नंबर के इनाम की कीमत 1 लाख रुपये है। Nirmal Lottery के कुल 90 लाख टिकट हर सप्ताह जारी किए जाते हैं। यह टिकट 10 की सीरीज में जारी होते हैं। एक टिकट की कीमत 30 रुपये होती है। Nirmal Lottery ड्रॉ हर शुक्रवार को निकाला जाता है। विजेताओं की पूरी सूची http://www.keralalotteryresult.net पर जारी की जाएगी।
केरल में लॉटरी का खासा क्रेज है। ओणम, विशु, क्रिसमस और दशहरा पर राज्य सरकार बंपर ड्रॉ कराती है। मॉनसून और गर्मियों में सीजनल जैकपॉट खोले जाते हैं। इस साल मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष ने भी लॉटरी के जरिए राहत कोष के लिए पैसा जुटाने की घोषणा की थी। इसके तहत तीन अक्टूबर को लॉटरी का ड्रॉ हुआ। इस लॉटरी की संपूर्ण व्यवस्था मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष की निगरानी में ही की गई। Nirmal Lottery के नतीजे देखने के लिए http://www.keralalotteryresult.net पर जाएं। वेबसाइट के होम पेज से Nirmal Lottery सेक्शन में जाएं। उन लॉटरी टिकट नंबर्स की एक लिस्ट जारी कर दी जाएगी जिन्होंने इनाम जीते हैं। लिस्ट पर क्लिक करें और उसमें से अपना नंबर चेक करें।

