उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के आदर्श नगर क्षेत्र में एक महिला से कथित दोस्ती को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय के एक छात्र की हत्या मामले के मामले को लेकर टीवी चैनल पर बहस का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में एक टीवी चैनल पर पैनलिस्ट साजिद रशीदी और एंकर के बीच तीखी बहस हुई। इस दौरान एंकर अपनी दलील दे रहे थे कि पैनलिस्ट हंसने लगे। इसपर एंकर ने कहा कि आप ही एक 19 साल के लड़के की हत्या पर हंस सकते हैं, ऐसी बेशर्मी और नहीं है किसी के पास इस देश में।
दरअसल, साजिद रशीदी अपने साथ एक लिस्ट लेकर आए थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा के 50 केस की मैं लिस्ट बनाकर लाया हूं। अगर आप देखना चाहते हैं तो मैं पढ़ सकता हूं। जहां बाप ने बाप को मार दिया, भाई ने भाई को मार दिया। यहां आप डिबेट इसलिए कर रहे हैं क्योंकि मरने वाला हिंदू था और मारने वाला मुसलमान। मरने और मारने वाले दोनों हिंदू होते तो डिबेट नहीं होती।
#आर_पार
यदि ये मामला मुस्लिम लड़के और हिदू लड़की के बीच होता तो आप इसे लव जिहाद का नाम देते क्योंकि ये मामला एक हिन्दू लड़के और मुस्लिम लड़की के बीच का है इसलिए आप इसे मर्डर कह रहे हैं: मौलाना साजिद रशीदी@AMISHDEVGAN@AMISHDEVGAN pic.twitter.com/wjuRQmG1HT— News18 India (@News18India) October 16, 2020
इस बात पर एंकर भड़क गए और उन्हें रोकते हुए बोला कि हाथरस में आरोपी कौन था, बलरामपुर में आरोपी कौन था, बताइए मैं बोलूं या फिर आप खुद बताएंगे। एंकर ने कहा कि मैं सिर्फ न्याय के लिए लड़ता हूं, मैं धर्म देखकर नहीं लड़ता हूं। इस पर साजिद रशीदी ने कहा आपकी आवाज तेज हो गई और हंसते हुए अपना जवाब देने लगे। इसी बात पर एंकर भड़क गए और उन्होंने कहा आप ही हैं जो 19 साल के लड़के की हत्या पर हंस सकते हैं, देश में ऐसे बेशर्मी आप के ही पास है।