नए साल के जश्न को देखते हुए गुजरात की वड़ोदरा पुलिस ने जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके लिए बाकायदा एक सूची के तहत बताया गया है कि न्यू ईयर के मौके पर क्या करें और क्या नहीं। इनमें नशीले ड्रिंक का सेवन, गंदा व्यवहार और रैश ड्राइविंग जैसी बातें शामिल हैं। पुलिस ने एक नोटिफिकेशन जारी करके लोगों को इनसे बचने की हिदायत दी है और कहा है कि इन गतिविधियों से बच्चों पर खराब असर पड़ता है और संस्कारी समाज को क्षति पहुंचती है।
वड़ोदरा पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है, “हर साल 31 दिसंबर को नए साल के स्वागत में असामाजिक तत्व खुद से नहीं तो दूसरों से पार्टियों का आयोजन कराते हैं। इस जश्न में ये लोग नशीले ड्रिंक पीते हैं और अश्लीलता फैलाते हैं।” पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, “इस तरह के जश्न बच्चों और संस्कारी समाज पर खराब असर डालते हैं।” पुलिस ने वड़ोदरा में 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर बजाने पर भी प्रतिबंध लगाया है। इसके अलावा लोगों से पड़ोसियों का ख्याल रखते हुए पटाखे बजाने और म्यूजिक सुनने के लिए कहा है।
पुलिस ने न्यू-ईयर पार्टियों का आयोजन करने वालों से पार्टी वाली जगह सीसीटीवी कैमरा भी लगाने के निर्देश दिए हैं। सेलिब्रेशन के दौरान हर किसी पर पुलिस सीसीटीवी कैमरे के जरिए नज़र बनाए रखेगी। पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह ने कहा,”जिन लोगों को पार्टियों का आयोजन करना है, उन्हें इसके लिए पहले पुलिस से अनुमति लेनी होगी। अभी तक हमने 7 लोगों को इसकी इजाजत दी है। स्थिति को देखने के लिए शहर भर में 1,000 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। जिनमें से 150 महिला पुलिस भी शामिल हैं। 200 ब्रेथ एनलाइजर (शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर नकेल कसने के लिए) का भी इस्तेमाल किया जाएगा।”
पुलिस का यह निर्देश 30 दिसंबर की रात से 2 जनवरी तक लागू रहेगा। जो भी इसका उल्लंघन करते हुए पाया जाएगा, उसके खिलाफ गुजरात पुलिस एक्ट की धारा 131 के तहत कार्रवाई की जाएगी। जिसमें आर्थिक दंड से लेकर तीन महीने की सजा का प्रावधान है।