New Traffic Rules Motor Vehicle Act 2019: नए मोटर व्हीकल कानून के लागू होने के बाद आय दिन इससे जुड़ी खबरें और अफवाएं सामने आ रही हैं। ऐसे में अफवाओं से लोगों को बचाने के लिए और नियमों की जानकारी दिलाने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सामने आए हैं। गडकरी ने नियमों के बारे में बात करते हुए ट्वीट किया है और कहा है कि अफवाओं से सानधान रहें। मंत्री ने मामले से जुड़े कुछ झूठी खबरें भी छापने के लिए पत्रकारों के प्रति नाराजगी जताई है। बता दें कि सरकार ने बड़े जुर्मानों में से एक माने जाना वाले जुर्माना है शाराब पीकर गाड़ी चलाना। इस नियम को तोड़ने वालों को 10,000 रुपए का जुर्माना देना होगा।

गडकरी का सलाहः मामले में गडकरी ने ट्वीट कर लोगों से अपील कर कहा कि अफवाओं से सावधान रहें। इस पर उन्होंने एक पोस्टर भी साझा किया है जिसमें नए मोटर व्हीकल नियमों के अनुसार किन कानूनों को तोड़ने पर जुर्माने का प्रावधान है और किन पर छूट दी गई है। बता दें कि सोशल मीडिया पर अजीबों गरीब चालान के कटने की खबरों की वायरल होने के बाद लोगों में इस बात की जागरूगता की फैलाने के लिए ही मंत्री सामने आए हैं और यह ट्वीट किया है।

National Hindi News, 27 September 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

गडकरी ने पत्रकारों से जताई नाराजगीः मामले में गडकरी ने पत्रकारों से भी नाराजगी जताई है। इस पर उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मुझे खेद है, आज फिर हमारे मीडिया के कुछ मित्रों ने सड़क सुरक्षा कानून जैसे गंभीर विषय का मजाक बनाया है।’ अनका कहना है कि मीडिया भी लोगों में सही से जागरूकता नहीं फैला रही है और इससे लोगों में काफी भ्रम बना हुआ है।

इसमें नहीं कटेंगे चालानः चालाकों में जानकारी को आम करने के इरादे से सरकार द्वारा नियमों की सही जानकारी देने हर सफल कोशिश की गई है। बता दें कि इन नियमों को तोड़ने पर लोगों को कोई जुर्माने नहीं देने होंगे। अगर कोई हाफ शर्ट, लुंगी और बनियान पहनकर गाड़ी चलाता है, कार में अतिरिक्त बल्ब नहीं रखता है, गाड़ी का शीशा गंदा रखता है और चप्पल में गाड़ी चलाता है तो उनके खिलाफ कोई चालान नहीं कटेगा।