रामनवमी के जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प के बाद गुजरात में साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर में सोमवार देर रात पथराव की ताजा घटनाएं सामने आईं हैं। इससे पहले इलाके में रामनवमी के जुलूस के दौरान समुदायों के बीच झड़प में कई लोग घायल हो गए थे। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद दस लोगों को हिरासत में लिया गया है।
जिला कलेक्टर हितेश कोया के आदेश के बाद फिलहाल सीआरपीसी की धारा 144 के तहत हिम्मतनगर में 13 अप्रैल तक कर्फ्यू लगा हुआ है। अधिकारियों ने कहा कि कानून व्यवस्था बहाल करने के लिए शहर में स्टेट रिजर्व पुलिस (एसआरपी) को तैनात किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार रात करीब 11 बजे हिम्मतनगर कस्बे के वंजारावास इलाके में दो समुदायों के बीच पथराव की घटनाएं सामने आईं, जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे।
मंगलवार सुबह पत्रकारों से बात करते हुए, साबरकांठा के पुलिस अधीक्षक विशाल कुमार वाघेला ने कहा- “वंजारावास में पथराव की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीमों को स्थिति नियंत्रित करने के लिए मौके पर भेजा गया। पथराव करने वालों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे। हमने 10 असामाजिक तत्वों को हिरासत में लिया है और मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। इलाके में आरएएफ, एसआरपी और स्थानीय पुलिस को तैनात किया गया है।”
बता दें कि रविवार दोपहर हिम्मतनगर के छपरिया इलाके में उस समय दो समुदायों के बीच झड़प हो गई थी जब रामनवमी का जुलूस निकल रहा था। इस घटना में चार पुलिसकर्मी सहित 15 से अधिक लोग घायल हो गए थे, साथ ही कुछ वाहनों और दुकानों में आग लगा दी गई थी। जिसके बाद सोमवार दोपहर गांधीनगर के पुलिस महानिरीक्षक और जिला कलेक्टर के नेतृत्व में समुदायों के बीच शांति बैठक का आयोजन किया गया था।
गुजरात के आणंद जिले के खंभात में रविवार दोपहर रामनवमी जुलूस के दौरान समुदायों के बीच झड़प हुई थी, जिसमें एक 57 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले में नौ लोगों को हिरासत में लिया था और दो एफआईआर दर्ज की थी।
रामनवमी पर देश के कई हिस्सों में भड़की हिंसा– देश में रविवार को राम नवमी के मौके पर जहां एक ओर जश्न का माहौल था, वहीं दूसरी तरफ कुछ हिस्सों में इससे जुड़े आयोजनों में भंग भी पड़ा। चार राज्यों- गुजरात, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड में सांप्रदायिक हिंसा फैल गई। गुजरात में इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि मध्य प्रदेश में तीन इलाकों में हालात पर काबू पाने के लिए प्रशासन को कर्फ्यू लगाना पड़ा।