दिल्ली-एनसीआर में तेजी से बढ़ती आबादी और प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए न्यू नोएडा की तर्ज पर नया ग्रेटर नोएडा विकसित करने की दिशा में काम शुरू हो चुका है। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण नए ग्रेटर नोएडा को आधुनिक, हरित और आधुनिक शहर के रूप में विकसित करने की योजना बना रहा है।
नए ग्रेटर नोएडा को मौजूदा ग्रेनो से करीब डेढ़ गुना ज्यादा बड़े क्षेत्रफल में विकसित किया जाएगा। जिसमें 140 गांव शामिल होंगे। विस्तार के तहत 33,715.22 हेक्टेयर में नए शहर को बसाया जाएगा। वर्तमान शहर की तुलना में यह डेढ़ गुना अधिक क्षेत्र में बसेगा। ग्रेटर नोएडा का क्षेत्रफल अभी 22,255.01 हेक्टेयर है। खास बात यह है कि न्यू ग्रेटर नोएडा शहर को बसाते समय से ही बिजली की आपूर्ति का काम निजी क्षेत्र की बिजली कंपनी को सौंपने की योजना बनाई गई है। ताकि शुरूआती चरण में ढांचा विकसित करते समय ही पूरे शहर के लिए भूमिगत बिजली लाइन डाली जाए।
साल 2041 तक तैयार करने का है मास्टर प्लान
न्यू ग्रेटर नोएडा शहर में बिजली के तार ऊपर या खंबों पर झूलते नहीं दिखेंगे। बता दें कि जहां नोएडा में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम बिजली आपूर्ति कर रहा है। वहीं, ग्रेनो में इसकी जिम्मेदारी नोएडा पावर कंपनी (एनपीसीएल) के पास है। यह कंपनी ग्रेनो के 117 गांवों, ग्रेनो वेस्ट और ग्रेनो के सेक्टरों में बिजली आपूर्ति कर रही है।
प्राधिकरण अधिकारियों के मुताबिक ग्रेनो की तर्ज पर न्यू ग्रेटर नोएडा में बिजली आपूर्ति के लिए एनपीसीएल से बता दिया गया है। प्रावधानों और नियमों पर खरा उतरने पर एनपीसीएल या अन्य किसी कंपनी को विद्युत वितरण की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। यहां हर ब्लाक में कम से कम दो बड़े पार्क अनिवार्य रूप से बनाए जाएंगे।
सैनिकों की कमी, सेना में अग्निवीरों की रिक्तियों को बढ़ाकर 1 लाख करने पर विचार कर रही सरकार
वहीं, सोलर पैनल आधारित स्ट्रीट लाइट्स और इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन अनिवार्य होंगे। न्यू ग्रेटर नोएडा के मास्टर प्लान 2041 को इस साल के शुरूआत में ही शासन से मंजूरी मिल चुकी है। मास्टर प्लान 2041 के मुताबिक ग्रेनो और न्यू ग्रेटर नोएडा की आबादी मिलकर चालीस लाख से अधिक होगी। न्यू ग्रेटर नोएडा 140 गांवों की जमीन पर बसेगा। जबकि मौजूदा ग्रेटर नोएडा 117 गांव शामिल हैं। ग्रेनो प्राधिकरण सीईओ एनजी रवि के मुताबिक न्यू ग्रेटर नोएडा को एक आधुनिक शहर पर विकसित किया जाएगा, जिसमें ग्रेनो शहर में रह गई खामियों को शुरूआत से ही दूर रखने की कोशिश की जाएगी।
किसके लिए कितनी जमीन आरक्षित
श्रेणी – क्षेत्रफल (हेक्टेयर में) – फीसद
उद्योग – 14192 – 25.4%
परिवहन – 7380.56 – 17.4%
हरित क्षेत्र – 7908.60 – 15.8%
परिवहन – 7380.56 – 13.2%
शिक्षण संस्थान – 5812.97 – 10.4%
व्यावसायिक – 2773 – 4.8%
शैक्षिक हरित – 1422.2 – 2.5%
वन – 1073.96 – 2%
