आम आदमी पार्टी (आप) ने आज फैसला किया कि योगेंद्र यादव पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) में नहीं होंगे। कुछ दिनों पहले यादव और प्रशांत भूषण ने पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के कामकाज को लेकर सवाल खड़े किए थे।
पार्टी के एक सूत्र ने बताया, ‘‘पीएसी में नहीं होने के अलावा वह अब पार्टी के प्रवक्ता भी नहीं होंगे।’’ यह पूछे जाने पर कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने संयोजक पद से केजरीवाल के इस्तीफे के बारे में कोई फैसला किया है तो पार्टी के एक अन्य नेता ने कहा,‘नहीं।’
सूत्रों के अनुसार यादव एक पत्रकार को कथित तौर पर सूचना लीक करने के मामले को लेकर निशाने पर आए। कहा गया है कि इस पत्रकार ने बाद में इस सूचना का इस्तेमाल अपने एक स्तंभ में किया।
सूत्र ने कहा, ‘‘पार्टी नेताओं के एक धड़े ने यादव पर उस लेख के लिए सूचना लीक करने का आरोप लगाकर हमला किया जो एक राष्ट्रीय दैनिक में प्रकाशित हुआ था।’’
आप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले यादव ने संवाददाताओं से कहा था, ‘‘जिस संकट के बारे में आप बात कर रहे हैं वह हमारे लिए (आप के लिए) एक अवसर की तरह है। आज शाम तक सबकुछ साफ हो जाएगा।’’