इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो महिला यात्रियों के बैग से एक कट्टा और 15 कारतूस बरामद हुए हैं। दोनों महिलाओं को आइजीआइ थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है। पूछताछ में आरोपी महिलाएं कट्टा व कारतूस के संबंध में सही जानकारी नहीं दे पार्इं। बताया जा रहा है कि बीते डेढ़ महीने के दौरान हवाई अड्डे पर यात्रियों के सामान से हथियार व कारतूस मिलने की यह बत्तीसवीं घटना सामने आई है।
पुलिस के मुताबिक हरप्रीत आनंद नाम की महिला रायपुर जाने के लिए गुरुवार को हवाई अड्डे पहुंची। उसकी बुकिंग एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या एआइ-469 से थी। चेक-इन के बाद जब वह सुरक्षा जांच क्षेत्र में पहुंची तो उसकी और हाथ में रखी बैग की जांच की गई। बैग के एक्स-रे जांच मशीन से गुजराने पर सीआइएसएफ के जवानों को उसमें हथियार होने का पता चला। बाद में तलाशी लेने पर एक कट्टा और प्वाइंट 32 बोर के नौ कारतूस बरामद हुए। दूसरा मामला शुक्रवार का है। लता प्रवीण नाम की महिला अमीरात एअरलाइंस के विमान से दुबई जाने के लिए आई थी। हवाई अड्डे के स्तर चार पर सुरक्षा जांच के दौरान उसके बैग से छह जिंदा कारतूस बरामद किए गए।