दिल्‍ली बीजेपी के एमएलए और नेता विपक्ष विजेंदर गुप्‍ता ने शुक्रवार को दिल्‍ली विधानसभा के अंदर अजीबोगरीब ढंग से अपना विरोध जाहिर किया। वे स्‍पीकर के सामने बेंच पर खड़े हो गए। उनका आरोप था कि स्‍पीकर उन्‍हें बोलने का मौका नहीं दे रहे।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस घटना को लेकर टि्वटर पर प्रतिक्रिया जाहिर की। उन्‍होंने इस घटना को ‘हैरान कर देने वाला’ करार दिया। केजरीवाल ने लिखा कि बीजेपी के मन में विधानसभा जैसे संवैधानिक संस्‍था के प्रति कोई सम्‍मान नहीं है। केजरीवाल ने कहा, ‘बीजेपी के विपक्ष के नेता का बर्ताव देखिए।’

इससे पहले, आप की राखी बिड़लान को दिल्‍ली असेंबली का डिप्‍टी स्‍पीकर नियुक्‍त किया गया।