लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (एलएएचडीसी) के चुनावों में अपनी जीत का हवाला देते हुए भाजपा ने शनिवार को दावा किया कि देशभर में मतदाता पार्टी के विकास के एजेंडे को अपना रहे हैं और उन लोगों को नकार रहे हैं जो खुद का विकास करने में यकीन रखते हैं।

भाजपा प्रवक्ता नलिन कोहली ने 26 विकास परिषद सीटों में से 18 पर पार्टी की जीत को ‘‘ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व’’ करार दिया और मेघालय के स्थानीय चुनाव में पार्टी का खाता खुलने को इस बात का सूचक बताया कि पार्टी के ‘‘सकारात्मक एजेंडे’’ को हर जगह स्वीकृति मिल रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर में लद्दाख से लेकर दक्षिण में बेंगलूरु तक और पूर्व में गारो पर्वतीय स्वायत्त जिला परिषद से लेकर राजस्थान के जयपुर तक, देश में हर जगह संदेश गूंज रहा है। हर जगह लोग विकास एवं सुशासन के भाजपा के सकारात्मक एजेंडे के लिए वोट दे रहे हैं।’’

कोहली ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह मोदी सरकार के एजेंडे ‘सबका साथ सबका विकास’ की जीत है तथा उन लोगों को नकार दिया गया है जिन्होंने ‘अपना विकास और अपनों का विकास’ पर ध्यान केंद्रित किया ।’’उन्होंने उल्लेख किया कि मेघालय में गारो चुनाव में भाजपा का कोई सदस्य पहली बार जीता है।