मोर्या एंक्लेव थाने में बीते दिनों उस वक्त हड़कंप मच गया, जब चोरी के दो आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए। हालांकि, पुलिस ने एक को समय रहते दबोच लिया, जब वह खिड़की से फरार होने की फिराक में था। बाकी दोनों उसी खिड़की से फरार हुए थे। तीसरे का आधा शरीर खिड़की से बाहर लटका हुआ था। घटना के बाद दोनों के फरार होने की सूचना जिले में वायरलेस सेट पर फ्लैश की गई, जिसके बाद थाना पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर चार घंटे बाद दोबारा से दोनों को पकड़ा, जिसके बाद जिला पुलिस ने राहत की सांसे ली। जिला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चोरों की पहचान नूर मोहम्मद उर्फ कालू, सन्नी और दिनेश उर्फ दीनू के रूप में हुई है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पिछली आठ जनवरी को पीतमपुरा स्थित एक दफ्तर में चोरी हुई थी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। इस बीच पुलिस ने पिछली 10 जनवरी को नूर मोहम्मद व दिनेश को गिरफ्तार किया। पिछली 11 जनवरी को दोनों को अदालत में पेश करने के बाद एक दिन की रिमांड मांगी। दोनों चोरों से पूछताछ के दौरान पुलिस ने तीसरे साथी सन्नी को भी गिरफ्तार कर लिया। पिछली 12 जनवरी को तीनों को आदालत में पेश करना था। दोपहर करीब 12:16 बजे तीनों आरोपियों ने खाना मांगा। पुलिस ने खाना मांगवा कर तीनों को दिया। खाना खाने के दौरान तीनों आरोपी एक-एक कर कमरे में लगे पर्दे के पीछे जाने लगे। शक होने पर सब इंस्पेक्टर नकुल ने वहां जाकर देखा तो हैरान रह गए। दो आरोपी खिड़की से फरार हो चुके थे, तीसरा नूर मोहम्मद खिड़की पर अधा लटका हुआ था। नकुल ने उसे दबोच लिया। उसके बाद नकुल ने थाने के अन्य स्टाफ को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाने में हड़कंप मच गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, चोरों के भागते ही तुरंत मैसेज पूरे जिले में वायरलेस सेट पर फ्लैश किया गया। पुलिस की अलग-अलग टीमें चोरों की तलाश में लगी। इसी बीच शाम करीब साढ़े चार बजे पुलिस टीम ने एमटूके के पास से दोनों को दबोच लिया।