हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो क्रेन ड्राइवर की मौत हो गई। हादसा दादरी कोतवाली क्षेत्र के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर काम करते समय हुआ है। दोनों ड्राइवरों की मौत के बाद बिजली विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। कमर्चारी बिजली दफ्तर पर ताला लगाकर भाग खड़े हुए। अधिशासी अभियंता अशोक चौरसिया ने हादसे की जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ते हुए इसे हाईवे अथॉरिटी पर दबाव डाला है। हाईवे के आसपास के निवासियों ने कई बार बिजली अधिकारियों से की है लाइन को हटाने की मांग की थी
महिला ने चार लोगों पर लगाया जमीन के फर्जीवाड़े का आरोप जेवर क्षेत्र के मेहंदीपुर गांव की एक विधवा ने गांव के ही चार लोगों पर जमीन के फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है। महिला ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक माविया खातून पत्नी रहमान गांव मेहंदीपुर की रहने वाली है। उनके पति की कुछ साल पहले मौत हो गई थी। मृत रहमान ने अपनी वसीयत में जमीन को अपनी पत्नी माविया के नाम कर दिया था। आरोप है कि गांव के रहने वाले बदलू, नूरहसन, जमील व जयपाल ने जालसाजी कर बदलू को कागजों में रहमान बना दिया और महिला माविया को मृत दिखा दिया। इसके बाद चारों ने जमीन को 12 मई 2015 को जयपाल के नाम कर दिया। बदलू ने रहमान बन महिला के पति के साथ संयुक्त खाते पर भी रोक लगा दी। महिला को कुछ समय पहले ही इसकी जानकारी हुई जिसके बाद महिला आरोपियों के पास पहुंची। आरोप है कि आरोपियों ने महिला को जान से मारने की धमकी दी। महिला ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं, दूसरे जमीन फर्जीवाड़े में चाचली निवासी दीपक का आरोप है कि उनके पास रबूपुरा क्षेत्र के चमन, रतनपाल, राजकुमार व नितिन आए और उनको रबूपुरा क्षेत्र में जमीन दिलाने की बात कही।