दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में एक पत्रकार पर कांग्रेस समर्थकों ने हमला कर दिया। एक निजी चैनल में काम कर रहा ये पत्रकार कांग्रेस मुख्यालय से रिपोर्टिंग कर रहने जा रहा। कांग्रेस समर्थकों ने पत्रकार को रिपोर्टिंग नहीं करने दी और कैमरामैन पर भी हमला कर दिया। वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स माइक के सामने कुछ बोलने जा रहा है। तभी एक शख्स जो पूरे वीडियो को रिकॉर्ड कर रहा होता है कहने लगता है, “आप स्क्रिप्टेड रिपोर्टिंग कर रहे हो” इसके बाद रिपोर्टर इस शख्स को चुप रहने का इशारा करता है, इसके बाद शख्स फिर कहता है, “आप स्क्रिप्टेड रिपोर्टिंग कर रहे हैं, स्क्रिप्टेड रिपोर्टिंग कर रहे हो आप” इस दौरान रिपोर्टर कई बार उंगली से चुप रहने का इशारा करता है। शख्स फिर कहता है, “मोदी के गुणगान इतने कर रहे हो कि स्क्रप्टेड रिपोर्टिंग कर रहे हो, कांग्रेस के यहां के मोदी का गुणगान हो रहा है।” इसके बाद दिख रहा है कि किसी ने कैमरा नीचे गिरा दिया है। इस दौरान रिपोर्टर की आवाज आती है और वो कहते हैं कि आपको पता नहीं कि वह क्या कर रहे हैं।

खबर के मुताबिक ये रिपोर्टर पीएम मोदी की चीन यात्रा पर रिपोर्टिंग करने गये थे। जांच में पता चला है कि कांग्रेस का ये कार्यकर्ता मध्य प्रदेश का रहने वाला है। कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कहा है कि इस मामले की जांच की जाएगी और कड़ी सजा दी जाएगी। कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने कहा कि सोमवार को इस मामले में कार्रवाई जरूर की जाएगी। पीड़ित पत्रकार ने घटना के बाद कहा कि वाकये के बाद पत्रकारों को अपनी सुरक्षा की चिंता हो रही है। कांग्रेस के नेता ने कहा कि पत्रकारों के काम में कांग्रेस ने कभी हस्तक्षेप नहीं किया और ये 6 साल में पहली बार हो रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रांगण में एक पत्रकार क्या बोलता है, या किस तरह की रिपोर्टिंग करता है इस बारे में पार्टी कभी दखल नहीं देती है।