देशभर के हजारों किसानों ने मंगलवार को मांगों को लेकर दिल्ली की ओर कूच किया और राष्ट्रीय राजधानी की ओर जाने वाली प्रमुख सड़कों पर यातायात ठप कर दिया। राजधानी की ओर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों पर पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोंडा, बस्ती, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, अलीगढ़ और गोरखपुर जैसे दूर-दराज के स्थानों के साथ-साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गन्ना क्षेत्र से आए किसानों भारी भीड़ नजर आई। ये किसान ट्रैक्टर, ट्रक, बसों, खुली जीप और बैलगाड़ी में सवार होकर आए। आंदोलनरत किसानों को मनाने की तमाम कोशिशें अब तक नाकाम रही हैं। किसान जिस तरह डटे हुए हैं, उससे बुधवार को भी राजधानी की सीमाओं पर लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
दिल्ली में किसानों के प्रवेश से शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा न जाए, इसलिए उत्तर प्रदेश से लगने वाली सीमा पर पुलिस चौकियों में धारा 144 (निषेधाज्ञा) लागू कर लोगों को इकट्ठा होने से रोका गया। पुलिस ने यहां किसी तरह की सार्वजनिक बैठक आयोजित करने, एम्प्लीफायर, लाउडस्पीकर और इस तरह के अन्य उपकरणों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी। इसके बावजूद किसान आंदोलन में जमे रहे। आंदोलन के कारण दिल्ली से गाजियाबाद और गाजियाबाद से इंदिरापुरम, कौशांबी, वैशाली और वसंधुरा के साथ नोएडा के विभिन्न सेक्टरों से होते हुए खोड़ा आने-जाने वालों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। जरूररतमंद लोग दिल्ली के गाजीपुर, खिचड़ीपुर तक पैदल आए। खास बात यह है कि मंगलवार को गांधी जयंती की छुट्टी होने के बाबजूद भीड़ का यह आलम था कि वैकल्पिक रास्तों पर जाम की स्थिति थी।
जिन लोगों को आनंद विहार रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़नी थी या बस अड्डे से बस लेकर उत्तर प्रदेश या अन्य राज्यों में जाना था उन्हें खासी परेशानी झेलनी पड़ी। इसके साथ ही एनएच-24 के अलावा गाजीपुर रोड, खिचड़ीपुर रोड, आइपी एक्सटेंशन, विकास मार्ग, मदर डेरी रोड, चौधरी चरण सिंह मार्ग, कौशांबी लिंक रोड, पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया, मधु विहार, लोनी रोड, जीटी रोड आदि पर लोगों को भारी जाम और ट्रैफिक डायवर्जन से जूझना पड़ा। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे दोनों तरफ से बंद होने के कारण लोगों को आनंद विहार होते हुए जाना पड़ा, जिसके कारण आनंद विहार बस अड्डे और रेलवे स्टेशन के आसपास के चार-पांच किमी के दायरे में भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिला। पुलिस ने वैकल्पिक मार्गों में आइएसबीटी कश्मीरी गेट से जीटी रोड, शाहदरा, दिलशाद गार्डन और मोहन नगर होते हुए गाजियाबाद जाने की व्यवस्था की।
दिल्ली-नोएडा लिंक रोड या डीएनडी के रास्ते महामाया फ्लाईओवर और नोएडा से होते हुए भी जाने कहा गया। फरीदाबाद की तरफ से आने वाले लोगों को मथुरा रोड रोड नंबर-13, सरिता विहार, कालिंदी कुंज, महामाया फ्लाईओवर और नोएडा से होते हुए उत्तर प्रदेश में जाने की सलाह दी गई है।
किसानों को दिल्ली में घुसने से रोकना गलत : केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किसान क्रांति यात्रा का समर्थन करते हुए कहा कि किसानों के विरोध मार्च को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश देने से रोकना गलत है। उन्होंने किसानों को राजधानी में प्रवेश देने की वकालत करते हुए कहा कि दिल्ली सबकी है। गांधी जयंती के मौके पर मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में आयोजित एक समारोह में शामिल होने पहुंचे केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा कि किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से क्यों रोका जा रहा है। यह गलत है। दिल्ली सबकी है। उन्हें दिल्ली में आने देना चाहिए। हम उनकी मांगों का समर्थन करते हैं। भारतीय किसान यूनियन के विरोध प्रदर्शन के तहत दिल्ली की ओर मार्च कर रहे किसानों को दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर रोक दिया गया। पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया, पानी की बौछारें की और आंसू गैस के गोले भी छोड़े। किसान कर्ज माफी, पेंशन, र्इंधन के दाम में कटौती समेत अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में पदयात्रा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इस मौके पर राजधानी की खराब कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए दिल्ली पुलिस पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि राजधानी में कानून-व्यवस्था चरमरा गई है और इसको ठीक करने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है क्योंकि दिल्ली पुलिस उसी के पास है। उन्होंने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से इस मामले में हस्तक्षेप करने की भी मांग की।
