अब यह बात साफ हो गई है कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज खुद अपना ट्विटर अकाउंट हैंडल करती है और सभी ट्वीट्स का रिप्लाई भी खुद ही करती हैं। और उन्होंने इस बात का खुलासा भी रविवार रात कर दिया कि वह ऐसा क्यों करती हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति इसके पीछे एक बड़ी वजह है। पीएम मोदी की विदेश नीति पर डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रिसर्च फाउंडेशन की ओर से प्रकाशित की गई किताब के विमोचन में पहुंची स्वराज ने बताया कि अब जब भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है। उन्होंने बताया कि अन्य देशों में मौजूद भारतीय मानते हैं कि भारत सरकार उनकी परवाह करती है।
Read Also: सुषमा की ‘हनीमून हेल्पलाइन’, इस बार हनीमून पर जा रहे पति-पत्नी की मदद की
स्वराज ने बताया कि विदेशों में फंसे भारतीयों की मदद करना कभी भी विदेश मंत्रालय की प्राथमिकता नहीं रही। उन्होंने बताया कि मोदी स्वयं यह बात कह चुके हैं, “यह मंत्रालय फैंसी डिनर और सूट-बूट का मंत्रालय हुआ करता था।” अपने ट्विटर पर इतना एक्टिव रहने का कारण बताते हुए उन्होंने कहा, “शायद अब लोग यह बात समझ जाएंगे कि सुषमा स्वराज क्यों 24X7 बाहर फंसे लोगों को रिप्लाई करती हैं।” लेकिन ऐसा नहीं है कि सुषमा सिर्फ ट्विटर पर ही एक्टिव हैं वह लोगों से भी मिलना-जुलना और उनके सवालों के जवाब देना पसंद करती हैं। एक मजेदार वाकया यह है कि किसी ने फैंसी ड्रेस कंपटीशन के लिए सुषमा की तरह तैयार हुई अपनी बेटी की तस्वीर जब ट्वीट की तो सुषमा ने उसका जवाब दिया….
@SushmaSwaraj my daughter # Fancy dress competition # national leader # SUSHMA SWARAJ…… pic.twitter.com/g8Xjxx4R19
— Rajesh Sharma (@Raj19Sharma) August 12, 2016
Oh ! I love your jacket. https://t.co/xionOXbg0O
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) August 12, 2016