शुक्रवार रात में घर लौट रही 27 वर्षीय एक महिला के साथ कथित रूप से बलात्कार करने के आरोपी अंतरराष्ट्रीय कैब बुकिंग सेवा के टैक्सी चालक को पकड़ने के लिए आज तीन राज्यों में सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया।

चालक की पहचान उत्तर प्रदेश में मथुरा के रहने वाले शिव कुमार यादव (32) के रूप में हुई है और जिस कार में यह अपराध हुआ, उसे कल देर रात बरामद कर लिया गया। दिल्ली पुलिस की कई टीमों ने दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में तलाशी अभियान शुरू दिया है।

शुक्रवार रात लगभग नौ बजकर 30 मिनट के करीब यह घटना उस समय हुयी जब गुड़गांव की एक वित्तीय कंपनी में काम करने वाली महिला उत्तरी दिल्ली के इंद्रलोक इलाके स्थित अपने घर लौट रही थी।

पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने बताया, ‘‘शाम सात बजे छुट्टी होने के बाद महिला अपने कुछ दोस्तों के साथ खाना खाने के लिए एक रेस्तरां गयी थी। एक दोस्त ने उसे वसंत विहार तक छोड़ दिया जहां से उसने इंद्रलोक जाने के लिए एक निजी कंपनी की एक कैब किराए पर ली।’’

रास्ते में, कार की पिछली सीट पर बैठी इस महिला को नींद आ गयी और जब उसकी नींद खुली तो उसने खुद को सुनसान जगह पर पाया। उसने पाया कि कार का दरवाजा बंद है और जब उसने शोर मचाने की कोशिश की तो चालक ने उसकी पिटाई कर दी और उसके साथ बलात्कार किया। बाद में आरोपी ने उसे इंद्रलोक के निकट उसके घर के पास छोड़ दिया और इस घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी दी।

सराय रोहिल्ला थाने में आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार), 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।