आप सरकार में मंत्री रहे संदीप कुमार के सेक्स सीडी मामले में नया मोड़ आ गया है। सीडी में दिखने वाली महिला ने शनिवार को दिल्ली के सुल्तानपुरी पुलिस थाने में संदीप कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज कराने के कुछ समय बाद संदीप कुमार के सरेंडर करने की खबर है। संदीप कुमार ने सीडी मामले में आज डीसीपी ऑफिस, रोहिणी में सरेंडर किया। महिला ने आरोप लगाया था कि उसे कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर कुछ पिलाया गया था। एबीपी न्यूज के मुताबिक महिला ने बताया कि घटना एक साल पहले की है। वह राशन कार्ड बनवाने गई थी। उसे कुछ ठंडा पिलाया गया था, जिसमें कुछ मिला हो सकता है। उसके बाद क्या हुआ, इस बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है। वहीं शनिवार को आम आदमी पार्टी ने सेक्स सीडी में फंसे संदीप कुमार के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए उनकी सदस्यता रद्द कर दी।
महिला के संदीप कुमार पर आरोप लगाने के बाद दिल्ली के मुख्यंमत्री अरविंद केजरीवाल की भी प्रतिक्रिया आई है। केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा- अगर महिला द्वारा लगाए गए आरोप सही हैं, तो संदीप कुमार को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए। इससे पहले केजरीवाल ने वीडियो संदेश जारी कर सफाई पेश की थी और कहा था कि किसी के माथे पर नहीं लिखा होता कि वो कैसा है।
गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट करके संदीप कुमार की सीडी सामने आने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि उन्हें ‘संदीप कुमार से जुड़ी एक ‘आपत्तिजनक’ सीडी मिली है। आम आदमी पार्टी सार्वजनिक जीवन में शुचिता में यकीन रखती है। इससे समझौता नहीं किया जा सकता है। उन्हें कैबिनेट से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।’ संदीप दिल्ली सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री थे।
If woman's allegations are correct, this is v serious. Strongest exemplary punishment shud be given to Sandeep https://t.co/P9TZuxJf1I
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 3, 2016
Delhi: Sandeep Kumar (suspended from AAP primary membership) over objectionable CD matter arrives at DCP office in Rohini to surrender.
— ANI (@ANI) September 3, 2016

