समाजवादी जन परिषद( सजप) की दिल्ली इकाई ने 11 अगस्त को जंतर मंतर पर 11 बजे से शिक्षा पर डब्ल्यूटीओ-गैट के बढ़ते शिकंजे और भारत सरकार लारा इसे पूरी तरह से इन दानवी संस्थाओं के हवाले करने के खिलाफ धरना देने का फैसला किया है।
सजप के एक बयान के मुताबिक नौ अगस्त 1942 में महात्मा गांधी ने देश से अंग्रेजों के साथ ही अंग्रेजियत को हटाने का आह्वान किया था। अगस्त क्रांति के आह्वान में भारतीय समाज से राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक, लैंगिक, भाषायी और शिक्षा की गुलामी को खत्म करने और समता मूलक देश के निर्माण का संकल्प था। दुर्भाग्य से यह क्रांति अधूरी रही। लेकिन आजादी के बाद के समाजवादी आंदोलन में इन मूल्यों को लेकर संघर्ष का माद्दा जीवित रहा।
डॉ राम मनोहर लोहिया की सप्तक्रांति और लोकनायक जयप्रकाश नारायण की संपूर्ण क्रांति का विचार इन मूल्यों से प्रेरित रहा है। खुद को समाजवादी आंदोलन का वारिश माननेवाला समाजवादी जन परिषद इस क्रांति को पूरा करने के लिए आगे भी इस संघर्ष को जारी रखे हुए है। इसी क्रम में ने राष्ट्रीय स्तर पर 9 से 15 अगस्त के सप्ताह में कार्यक्रम लेने की निर्णय किया है।
