अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए के मूल्य में रिकार्ड गिरावट को लेकर कांग्रेस ने केंद्र की राजग सरकार की तीखी आलोचना की है। पार्टी ने कहा है कि राजग सरकार और रुपया दोनों समान गति से नीचे की ओर गिर रहे हैं। आलम यह है कि अकेले वर्ष 2018 में रुपए के मूल्य में 10 फीसद की गिरावट आई है और यह एशिया की सबसे कमजोर मुद्रा बन गया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत अब तक सबसे निचले स्तर पर चले जाने को लेकर मंगलवार को ट्वीट किया कि इस ऐतिहासिक गिरावट के साथ रुपए ने ‘सर्वोच्च नेता’ को अविश्वास का झटका दिया है। गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी का एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘भारतीय रुपए ने सर्वोच्च नेता को ऐतिहासिक गिरावट के साथ ‘वोट ऑफ नो कांफिडेंस’ दिया है। उन्होंने मोदी का जो वीडियो शेयर किया है वह उस वक्त का है जब पीएम मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे।
दूसरी ओर पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला व गौरव वल्लभ ने एक संयुक्त बयान में कहा कि गिरता रुपया इस बात का सबूत है कि किस प्रकार वर्तमान हुकूमत में अर्थव्यवस्था किस प्रकार कुप्रबंधन का शिकार है। दोनों नेताओं ने कहा कि पीएम मोदी ने रुपए को मार्गदर्शक मंडल में भेज दिया है। सुरजेवाला कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी 60 सालों में जो कुछ हासिल नहीं कर पाई, उसको इस सरकार ने महज 60 महीनों में हासिल कर लिया। उन्होंने कहा कि गिरता रुपया और असफल होती अर्थव्यवस्था स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी की राष्टÑ को सौगात है।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राजग सरकार रुपए की गिरावट के लिए अंतरराष्ट्रीय कारकों को गिना रही है लेकिन उसे भूलना नहीं चाहिए कि वर्ष 2008 में तमाम अंतरराष्टÑीय दबावों के बावजूद यूपीए सरकार ने अर्थव्यवस्था की सेहत नहीं बिगड़ने दी थी। नोटबंदी, जीएसटी आदि फैसलों को मुद्रा की खराब हालत के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि विदेशी निवेशक सरकार में अपना विशवास खोते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जीएसटी को सही तरीके से नहीं लागू किए जाने से निर्यातकों का पैसा फंस गया। दोनों नेताओं ने पेट्रोलियम पदार्थों के अलावा रोजमर्रा की अन्य वस्तुओं की कीमत में वृद्धि की आशंका जताई।