Kashmir Pulwama Terror Attack: पुलावामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों के लिए पूरे देश से मदद के लिए लोग आगे आ रहे हैं। शहीद परिवारों की मदद के लिए ‘भारत के वीर’ (BharatKeVeer) नाम से बनाए गए पोर्टल में पिछले 5 दिनों के अंदर लोगों ने 30 करोड़ रुपए जमा कराए हैं। बताया जा रहा है कि यह अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। बता दें कि इस पोर्टल के माध्यम से दान की गई राशि में से हर एक शहीद के परिवार को 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। गौरतलब है कि पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘भारत के वीर’ पोर्टल की शुरुआत 2017 में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने किया था। इस पोर्टल का मकसद जवानों के कल्याण के लिए कदम उठाने का था। इसके मद्देनजर जब पुलवामा आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हुए तो देश ने इस पोर्टल के माध्यम से शहीदों के परिजनों के लिए रिकॉर्ड 5 दिनों के अंदर 30 करोड़ रुपए दान किए। बता दें कि पूरे देश से ‘भारत के वीर’ पोर्टल पर मिलने वाले समर्थन की गृह मंत्रालय ने भी सराहना की है।

पोर्टल ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा- ‘हम भारत के वीर पोर्टल को मिले अपार समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद करते हैं। प्रत्येक शहीद जवान के परिवार को आपके दिए योगदान की वजह से करीब 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। आप सभी अब भी इस पोर्टल पर अपनी मदद भेज सकते हैं, जिसका इस्तेमाल शहीद परिवारों की सहायता के लिए किया जाएगा।’

बता दें कि पुलवामा हमले के तीन से चार दिन के अंदर ही करीब 80 हजार लोगों ने करोड़ों रुपए की मदद शहीद के परिवारों के लिए भेजी थी। इतनी बड़ी संख्या में मदद भेजने की वजह से ‘भारत के वीर’ पोर्टल में ट्रैफिक ज्यादा होने जाने से कई बार इसके क्रैश होने की बात भी सामने आई है। गौरतलब है कि पुलवामा आतंकी हमले में 40 जवानों की शहादत के बाद पूरे देश में आक्रोश है। देश के कोने-कोने में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे है। बता दें की इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है।