प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जल्द ही आने वाले दीवाली को धूमधाम से मनाने के साथ लोगों को पटाखों के कारण बच्चों को हो सकने वाले नुकसान से बचाने की सलाह दी।
आकाशवाणी पर प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि आप सब लोग दीवाली की तैयारियों में लगे होंगे, घर में सफाई होती होंगी। नई चीजें खरीदी जाती होंगी । दीपावाली का पर्व हमारे देश के हर कोने में अलग-अलग रूप से मनाया जाता है।
‘दीपावली के पावन पर्व के लिए मैं आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। दिवाली 11 नवंबर को मनायी जायेगी। दीवाली पर साफ सफाई और पटाखों से सावधानी का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि दिवाली के दिनों में कुछ हादसे भी ध्यान में आते हैं। पटाखे फोड़ने के कारण या दीप के कारण आग लगने की घटनाएं होती हैं। पटाखों के कारण बच्चों को बहुत नुकसान हो जाता है।
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं हर मां बाप से कहूंगा कि दीपावली का आनंद तो मनाएं लेकिन ऐसा कोई अकस्मात :हादसा: न हो जाये, हमारे परिवार की संतान का कोई नुकसान न हो जाये। आप जरूर इसकी भी चिंता करेंगे और सफाई तो करनी ही करनी है।’