दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में शनिवार को मेगा पीटीएम का आयोजन किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं अपने परिजनों के साथ पहुंचे। शिक्षा विभाग के आदेश के मुताबिक, पीटीएम के लिए सभी सरकारी स्कूलों को भव्य ढंग से सजाया गया था। दो पालियों में हुई इस मेगा पीटीएम में अभिभावकों ने अपने बच्चों के बारे में शिक्षकों व प्राध्यापकों से जानकारी ली। फूलों से सजे प्रवेश द्वार व रंगोली से सजी जमीन पर चलकर जब अभिषेक की मां मालती देवी जानकी देवी सर्वोदय कन्या विद्यालय में दाखिल हुर्इं तो अपने पैर का दर्द तक भूल गर्इं। मेगा पीटीएम में आने का बुलावा मिलने पर पैर में चोट लगे होने के बावजूद वे बेटे के स्कूल आर्इं।
मालती देवी बताती हैं कि उनके पति ड्राइवर हैं। वे स्कूल आते तो एक दिन की दिहाड़ी मारी जाती इसलिए वह बेटे के साथ स्कूल आई हैं। उनका बेटा अभिषेक मयूर विहार फेज-1 स्थित इस स्कूल में पढ़ता है। उन्होंने कहा कि पहले तो पता ही नहीं चलता था कि बच्चा स्कूल गया या नहीं, उसके नंबर कितने हैं या उसे पढ़ाई में क्या दिक्कत हो रही है। पहले वे स्कूल नहीं आती थीं लेकिन इस बार यहां आकर उन्हें अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि मेगा पीटीएम के जरिए स्कूल में शिक्षकों से बात करने का मौका मिलता है और बच्चों के बारे में सब कुछ पता चल जाता है। पहले काम के दवाब में बच्चे पर ध्यान कम जाता था, लेकिन अब लग रहा है कि स्कूल आएंगे तो हमें भी बच्चे की वास्तविक स्थिति पता चलेगी और हमारी भी कोशिश से बेहतर होगी। मेगा पीटीएम को लेकर स्कूल को अच्छी तरह से सजाया गया था और जगह-जगह सहायता बूथ बनाए गए थे। बाहर रखे रजिस्टर में बच्चों के नाम सहित अभिभावकों के दस्तखत लिए जा रहे थे। कार्यक्रम में सभी के लिए पानी, चाय और बिस्किट का भी इंतजाम था।
पीटीएम से फुरसत पाकर चाय का लुत्फ उठा रहीं रेखा ने बताया कि उनके पति सुरक्षाकर्मी हैं और वे ड्यूटी पर थे इसलिए उन्हें यहां आना पड़ा। रेखा ने बताया कि उनका बेटा अक्षय पहले गणित में कमजोर था। पीटीएम में आने से पता चला तो शिक्षक से बात की और बच्चे पर ध्यान दिया। अब उसे गणित समझ में आने लगा है। अक्षय बड़ा होकर एयरफोर्स में कमांडर बनना है। स्कूल के उप प्राचार्य धनवीर ने बताया कि पहले यहांं निचले तबकों के बच्चे ही आते थ, लेकिन अब मध्य व उच्च वर्ग के बच्चे भी आने लगे हैं।
वे बताते हैं कि यहां विधायक राजू धींगान के बेटे का दाखिला कराया गया है और स्कूल प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष अहमद हुसैन ने भी अपने बेटे मोहम्मद साहिल हुसैन को मॉडर्न पब्लिक स्कूल से हटाकर यहां दाखिल किया है। स्कूल के एचओएस रविशंकर ने कहा कि मेगा पीटीएम से शिक्षकों व अभिभावकों के बीच संवाद बढ़ा है। वे बिना झिझक बच्चों के बारे में बात करने लगे हैं। इससे अभिभावकों में जागरूकता भी बढ़ी है। उन्होंने बताया कि स्कूल में कमजोर बच्चों के लिए अतिरिक्त कक्षाओं का इंतजाम भी किया गया है। इसके लिए अभिभावकों से अनापत्ति प्रमाणपत्र भी ले लिया गया है। इसमें विज्ञान व गणित सहित सभी विषयों की कक्षाएं लगाई जाती हैं।

