सेंसेक्स में बदलाव के कुछ दिन बाद ही इंटरनेट सर्च कंपनी गूगल ने अपने लोगों में बदलाव किया है। वहां तो 17 साल में पहली बार किया है। गूगल ने अपने ब्लॉग में कहा कि पिछले 17 साल में हमारे उत्पाद से लेकर रंगरूप में बहुत सारा बदलाव आया, आज हम एक बार फिर बदलाव कर रहे हैं।
गौरतलब है कि कंपनी ने पिछले माह ही अपने कारोबारी ढांचे में भारी परिवर्तन किया है। इसी के तहत गूगल की मूल कंपनी अब अल्फाबेट इंक हो गई है और गूगल उसकी अनुशांगिक इकाई हो गई है।
गूगल का नया प्रमुख भारत के सुंदर पिचाई को बनाया गया है। गूगल ने लोगो में बदलाव के कारण की चर्चा करते हुए बताया कि एक जमाना था जब गूगल सिर्फ लोगों के कंप्यूटर पर ही नजर आता था, लेकिन आज यह मोबाइल फोन, टीवी, कार और डैशबोर्ड समेत कई जगह बदलता हुआ नजर आ रहा है। इसी को देखते हुए यह बदलाव किया गया है।
ताकि सभी उपभोक्ता हमारे साथ बेहतर जुड़ाव महसूस कर सकें। बता दें कि वैसे तो गूगल अपने डूडल के जरिए हर विशेष दिन खुद में किसी न किसी तरह का बदलाव लाता रहा है कि लेकिन इस बार सर्च इंजन खुद के लोगो में ही बदलाव कर दिया है।