जेल से जमानत पर बाहर आए मोहम्मद शहाबुद्दीन और उनके बाद आरजेडी के उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह की ओर से की गई आलोचनाओं का बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जवाब दिया। नीतीश ने आरजेडी नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि लोग जानते हैं कि जनादेश किसे मिला है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता मुझे समर्थन और जनादेश दिया है। शहाबुद्दीन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि जनादेश मेरे पास है, मैं परवाह नहीं करता कि दूसरे लोग मेरे बारे में क्या कहते हैं और इस पर प्रतिक्रिया देना जरुरी भी नहीं समझता।

गौरतलब है कि शनिवार को जेल से जमानत पर बाहर आए आरजेडी के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन ने कहा था कि उनके नेता लालू प्रसाद यादव हैं नीतीश कुमार नहीं। उन्होंने नीतीश को परिस्थितियों का नेता बताया था। आगे उन्होंने कहा कि अगर मेरे नेता नर्क में जाएंगे तो मेरी भी बाध्यता है कि मैं उनके साख जाऊं। नीतीश कुमार गठबंधन के मुख्यमंत्री हो सकते हैं मेरे नेता नहीं। लालू 27 सालों से मेरे नेता हैं और जब तक जिंदा हैं, मेरे नेता रहेंगे।

READ ALSO: RJD उपाध्यक्ष बोले- नहीं चाहते थे नीतीश कुमार को CM बनाना, महागठबंधन के चलते मानना पड़ा फैसला

रविवार को आरजेडी के पूर्व सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद ने भी नीतीश कुमार के खिलाफ बोला। बिहार की वैशाली संसदीय सीट से सांसद रहे रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि वह नीतीश कुमार को बिहार के मुख्यमंत्री बनाने के लिए राजी नहीं थे। रघुवंश प्रसाद ने एएनआई से बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने का फैसला महागठबंधन के नेताओं का था, इसलिए मैंने फैसले को स्वीकार कर लिया। इससे पहले भी रघुवंश प्रसाद नीतीश कुमार पर सीधे हमला कर चुके हैं। कुछ महीने पहले रघुवंश प्रसाद ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को स्वार्थी बताया था। यहीं नहीं आरजेडी नेता ने शराबबंदी को लेकर भी नीतीश कुमार की आलोचना की थी। सिंह ने कहा, ‘नीतीश ने पहले तो बिहार के सभी घरों तक शराब पहुंचाई और अब राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए बैन लगा रहे हैं। हर कोई जानता है कि बिहार में सबसे ज्यादा राजस्व शराब की बिक्री से आता है।

READ ALSO: जेल से रिहा होते ही बाहुबली नेता शहाबुद्दीन बोले-‘लालू हैं मेरे नेता, नीतीश परिस्थितियों के मुख्यमंत्री’